हरमुद्दा
नई दिल्ली, 7 जून। कोरोना वायरस के चलते देशभर में मार्च के मध्‍य से बंद शैक्षणिक संस्थान अगस्‍त के बाद से शुरू किए जाएंगे।IMG_20200607_183544
यह बात केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कही है। एचआरडी मिनिस्टर डॉ. पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश भर में बंद पड़े शैक्षणिक संस्थान अगस्त के बाद खोले जा सकते हैं।

भ्रम की स्थिति को किया साफ

मई के अंत में आई खबरों को लेकर यह माना जा रहा था कि जुलाई में स्‍कूल और कॉलेज 33 फीसदी की उपस्थिति के आधार पर खोले जाएंगे। भ्रम के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. पोखरियाल ने कहा कि संभवतः 15 अगस्त 2020 के बाद स्कूलों और कॉलेजों को खोला जाएगा।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने लिखा था पत्र

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एचआरडी मंत्री डॉ. पोखरियाल को स्कूल पुनः खोलने की योजना पर पत्र लिखा था। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी भी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *