जिले में अभिनव प्रयोग : वीडियो कांफ्रेंसिंग से एक साथ अनेक ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिवो से हुई चर्चा

🔲 कलेक्टर ने कोरोना वायरस के फैलाव की रोकथाम के लिए किए गए उपायो की जानकारी ली

हरमुद्दा
शाजापुर 23 जून। शाजापुर जिले में एक साथ अनेक ग्राम पंचायतो के सरपंचो सहित वहां पदस्थ अमले से चर्चा करने का अभिनव प्रयोग शुरू किया गया है। कलेक्टर सहित जवाबदार अधिकारी ग्राम पंचायतो से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर ग्राम पंचायतों की स्थिति, योजनाओं की प्रगति एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ले सकते हैं।
मंगलवार को कलेक्टर दिनेश जैन ने जिला मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राम पंचायत रनायल, पनवाड़ी, अभयपुर, मोहम्मदपुर मछनई, मोलटा, बज्जाहेड़ा तथा खरदौनकलां इस प्रकार कुल 07 ग्राम पंचायतों से जुड़कर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायो की जानकारी ली।

सचिवों एवं सरपंचों को नहीं आना पड़ेगा जिला मुख्यालय

कलेक्टर ने बताया कि अब ग्राम पंचायतो से बात करने के लिए जिला मुख्यालय से उनके ग्रामों में आना नहीं पड़ेगा। इससे ग्राम पंचायतो की गतिविधियों की जानकारी तो तत्काल प्राप्त होगी ही। साथ ही समय और धन की बचत भी होगी। उन्होंने कहा की आज यह पहली शुरूआत है इसलिये 07 ग्राम पंचायतों से जुड़े हैं। इसी तरह टुकड़े-टुकड़े में जिले की सभी ग्राम पंचायतों से जुड़कर वहां की गतिविधियों की जानकारी लेंगे।

कोरोना से बचना है तो करें नियमों का पालन सभी

मंगलवार को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी सभी ग्राम पंचायतो के सरपंचो, सचिवो, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य पदस्थ अमले को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से बचाव का एक मात्र साधन है मास्क लगाकर चलना, बार-बार साबुन से हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना। कलेक्टर ने कहा कि उनके गांवो में बाहर से आने वाले व्यक्ति की सबसे पहले स्वास्थ्य जाँच कराए और उन्हें होम क्वारंटीन करें। ग्राम पंचायते अपने ग्रामों के वृद्धजनों का विशेष ख्याल रखें, उन्हें अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करें। इसी तरह गर्भवती माताओं और 10 वर्ष से कम के बच्चों को भी घर में ही रहने की सलाह दें। कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों से जानकारी ली कि उनके ग्राम में सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित कितने लोग हैं और उनका उपचार कहा चल रहा है। ऐसे मरीजो को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य जाँच के लिए भिजवाएं। ग्राम पंचायतें ग्राम वासियों को मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने, बार-बार साबुन से कम से कम 42 सेकेंड तक हाथ धोने एवं सेनेटाइजर का उपयोग करने, सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंस रखने के लिए प्रेरित करें। ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों को भी कोरोना वायरस की जानकारी दें तथा सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंस के साथ ही दुकानों से सामग्री विक्रय करने, बार-बार साबुन से हाथ धोने और सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए कहें। दुकानों पर अनावश्यक भीड़ नहीं होने दें।

सर्दी खासी का घर पर ना करे उपचार शीघ्र आएं स्वास्थ्य केंद्र

सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर ने कहा कि सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित मरीजों का घर पर उपचार न करते हुए उनको नजदीक के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र या अस्पताल भेंजे। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरना नहीं बल्कि इससे लड़ना है। कोरोना काल में बचाव के संसाधनों का प्रयोग करते हुए स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जाएगा।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग, ई-गवर्नेन्स मैनेजर बीरमसिंह सोंधिया, सहायक मैनेजर सुश्री तंजीला खान भी मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *