आहरण संवितरण अधिकारी सातवे वेतनमान की द्वितीय किश्त एवं डीए एरियर का तत्काल करें भुगतान : कलेक्टर
हरमुद्दा
शाजापुर, 23 जून। राज्य शासन द्वारा 14 जून 2019 को प्रदेश के कर्मचारियों को स्वीकृत 3 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का जनवरी 2019 से अप्रैल 2019 तक चार माह का एरियर जीपीएफ खाते में जमा किया जाना था तथा 01 जनवरी 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को नकद भुगतान किया जाना था तथा 7 वे वेतनमान की दूसरी किश्त का भुगतान माह मई 2019 में किया जाना था। लेकिन अभी भी जिले के कुछ कुछ कर्मचारियों को उक्त एरियर भुगतान किया जाना शेष है।
कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले के आहरण संवितरण अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए निर्देशित किया है कि कर्मचारियों के 7 वे वेतनमान की द्वितीय किश्त एवं डीए एरियर के बिल तत्काल जनरेट कर कोषालय में प्रस्तुत करें तथा 7 दिवस में वस्तुस्थिति से अवगत कराएं।
642 कर्मचारियों को सातवे वेतनमान का एरियर देना शेष
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी जी.एल. गुवाटिया ने बताया कि जिले में अभी तक 82 प्रतिशत कर्मचारियों को 7वे वेतनमान की द्वितीय किश्त का एरियर भुगतान किया जा चुका है, लेकिन अभी भी 642 कर्मचारियों को सातवे वेतनमान का एरियर देना शेष है जो वेतन निर्धारण नहीं कराये जाने के कारण लंबित है तथा इसी प्रकार मंहगाई भत्ता 76 प्रतिशत कर्मचारियों को भुगतान किया जा चुका है, लेकिन अभी भी विभिन्न डीडीओ के 1245 कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते का एरियर देना शेष है।