जैश के ठिकानों पर 1000 किलो बम से “मंगल” “वार”
दिल्ली। मंगलवार की सुबह pok में जैश के ठिकानों पर 1000 किलो बम की मंगल बारिश हुई। पाक आतंकी कैम्पों के खिलाफ कार्रवाई 26 फरवरी को सुबह 3:30 बजे होने खबर है। इसके साथ ही pok के बालाकोट और आसपास कार्रवाई की सूचना भी मिली है। खास बात यह है कि 12 दिन बाद, 12 ठिकानों पर 12 मिराज विमानों से मंगलवार को “मंगल” “वार” किया गया।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तकरार बनी हुई है। कई घंटों से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। रात भर पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए। हालांकि भारत भी इसका माकूल जवाब दे रहा है। इस बीच पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना पर नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करने का आरोप पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने लगाया। हालांकि पाकिस्तानी सेना के इस आरोप पर भारतीय सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।मेजर जनरल आसिफ गफूर ने मंगलवार तड़के ट्विटर पर लिखा, ‘भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया। पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत कार्रवाई की। भारतीय विमान वापस चले गए। इससे पहले पिछले शुक्रवार को मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा था कि हम जंग के लिए तैयार नहीं हो रहे लेकिन अगर दूसरी तरफ से युद्ध थोपा जाता है तो हम इसका माकूल जवाब देंगे।
पीएम को दी जानकारी
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समिति ने इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है। शीघ्र हो प्रेस कांफ्रेंस होने वाली है।