वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे किल कोरोना अभियान : जिले में तीन दिन में तक 22 प्रतिशत जनसंख्या का परीक्षण -

किल कोरोना अभियान : जिले में तीन दिन में तक 22 प्रतिशत जनसंख्या का परीक्षण

1 min read

🔲 जिले में 315 सर्वेक्षण दल

हरमुद्दा
रतलाम 03 जुलाई। रतलाम जिले में किल कोरोना अभियान का व्यापक क्रियान्वयन किया जा रहा है। 3 जुलाई तक जिले की 22 प्रतिशत जनसंख्या सर्वेक्षित की जा चुकी है। सर्वेक्षण दल गांव-गांव घूमकर परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। जिले में 315 सर्वेक्षण दल बनाए गए हैं।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि सर्वेक्षण दलों में 1140 सदस्य शामिल है। जिनमें आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा अन्य वर्कर अपना कार्य दायित्व निभा रहे हैं। जांच दल भी गठित किए गए हैं। जिले में 264 जांच दलों में एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सम्मिलित किए गए हैं। 28 मेडिकल ऑफिसर भी काम कर रहे हैं। 3 जुलाई तक जिले में तीन लाख 42 हजार 811 व्यक्तियों तक सर्वेक्षण दल पहुंचे, उनका तापमान लिया गया, ऑक्सीजन लेवल नापा गया। 3 जुलाई तक 68 हजार 234 घरों को कवर किया गया है। इस दौरान सर्वेक्षण दलों द्वारा लगभग 350 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग के बाद सैंपल अनुशंसा हेतु डॉक्टर्स को रेफर किया गया है। सर्दी, जुकाम, बुखार के 321 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। अब तक सर्वेक्षण दलों द्वारा 354 व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है।

22 संदिग्ध को दिया उपचार

सर्वेक्षण में मलेरिया के 22 संदिग्ध मरीज पाए गए जिनको उपचार दिया गया है। जिले के बाजना विकासखंड में सर्वाधिक 245 सर्वेक्षण दल कार्य कर रहे है। सैलाना में 238, आलोट में 204, रतलाम ग्रामीण में 167, जावरा में 147, पिपलोदा में 90 तथा रतलाम शहर में 49 सर्वेक्षण दल कार्य कर रहे हैं।

रतलाम ग्रामीण सर्वाधिक सर्वे

अब तक आलोट विकासखंड में 57 हजार 714 जनसंख्या कवर की गई है। बाजना में 35 हजार 851, जावरा में 43 हजार 518, पिपलोदा में 28 हजार 860, सैलाना में 24 हजार 120, रतलाम ग्रामीण में 89 हजार 825 तथा रतलाम शहर में 62 हजार 923 जनसंख्या सर्वेक्षण दलो द्वारा कवर की गई।

सर्वेक्षण का लिया जायजा कलेक्टर ने

IMG_20200703_212132

कलेक्टर श्रीमती चौहान द्वारा शहर के शुभ विहार कॉलोनी कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण और अशोक नगर में किल कोरोना सर्वेक्षण का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *