हरमुद्दा

जावरा, 3 जुलाई। आज के दौर में जबकि किसी भी क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अपने किसी साथी अथवा अपने क्षेत्र-विशेष में बढ़ रहे व्यक्ति की मन से प्रशंसा करने में या उसे प्रोत्साहित करने में बडी़ कंजूसी करता है। गुटबाजी और टांग खिंचाई आम बात है। ऐसी स्थिति में शहर के कवि-लेखक कारुलाल जमड़ा ने लॉक डाउन के दौरान ‘समय प्रबंधन’ से 101पसंदीदा प्रेरक लोगों का साहित्यिक परिचय सोशल मीडिया (फेसबुक) पर नियमित साझा किया।

इसमें उन्होंने उन सभी समकालीन कवि, लेखक एवं साहित्यकारों को सम्मिलित किया, जो उनके लिए बचपन से लेकर वर्तमान समय तक प्रेरणा स्रोत बनें। इस साहित्यिक परिचय को उन्होंने हिंदी वर्णमाला क्रम के अनुसार दो चरणों में फेसबुक पर प्रस्तुत किया, जिसमें संबंधित रचनाकार से उनके आत्मीय संबंधों, प्रेरक तत्वों और लेखक के व्यक्तित्व और कृतित्व का वर्णन दिल खोलकर बड़े ही रोचक तरीके से किया गया।

 सुधिजन करते थे प्रतीक्षा

यह सुधिजनों को आया कि वे प्रतिदिन इसकी प्रतीक्षा करते। महत्वपूर्ण बात यह कि इसमें जावरा शहर से लगाकर कई राज्यों के उन सभी प्रिय कलमकारों को सम्मिलित किया गया, जिन्होंने समाचार पत्रों एवं पत्र-पत्रिकाओं में अपना लेखकीय योगदान दिया है फिर भले ही उनकी कोई कृति प्रकाशित हुई हो अथवा नहीं। वे वरिष्ठतम हो या फिर नवोदित। इस अनूठे कार्य को प्रतिदिन बेहतरीन प्रतिसाद मिला और सैंकड़ों उत्साहवर्धक टिप्पणियाँ आई।

पुस्तक का प्रकाशन होगा प्रथक से

IMG_20200704_094809

हरमुद्दा को श्री जमड़ा ने बताया कि शीघ्र ही इस दस्तावेज़ का “राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, भोपाल” की रतलाम इकाई के द्वारा पुस्तक के रूप में प्रकाशन किया जाएगा। श्री जमड़ा के इस कार्य की देश-प्रदेश की साहित्यिक बिरादरी और कला क्षेत्र में सर्वत्र भूरी -भूरी प्रशंसा की जा रही है। इस श्रंखला में उनके निम्नलिखित प्रिय और प्रेरक लेखक और साहित्यकार सम्मिलित है।

🔲 मालवा क्षेत्र (रतलाम,मंदसौर,नीमच,उज्जैन, इंदौर,आगर,झाबुआ,धार) से

स्व.बालकवि बैरागी, स्व.दिनकरसोनवलकर, स्व. डॉ.
जयकिरण, स्व. मदन वर्मा, स्व.किशनलाल दुबे, स्व.कैलाशनारायण जोशी, डॉ.देवव्रत जोशी, प्रो.रतन चौहान, सतीश श्रोत्रिय, डॉ.जयकुमार ‘जलज’, प्रबोध मिश्र ‘हितैषी’, डाॅ. मुरलीधर चाँदनीवाला, डॉ.शैलेन्द्र कुमार शर्मा, प्रतीक सोनवलकर, पंकजा सोनवलकर, ओम वर्मा, राजेशलाल मेहरा, ब्रजेश कानूनगो, बंशीलाल परमार, ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’, रमेश मनोहरा, आरती तिवारी, डॉ.शोभना तिवारी, निर्मला भुराड़िया, आशीष दशोत्तर, डॉ. सीमा शाहजी, डॉ. सुरेंद्र मीणा, डॉ. मुनीन्द्र दुबे, युसूफ़ जावेदी, गौरीशंकर दुबे, सुषमा दुबे,
देवेन्द्रसिंह सिसौदिया, मुकेश जोशी, संदीप नाडकर्णी, मनीष वैद्य, संजय जोशी ‘सजग’, संदीप जैन ‘सृजन’, यशपाल तंवर, विक्रांत भट्ट, संजय परसाई, प्रकाश हेमावत, लीलाधर अरोडा़, शिरीष सकलेचा, फरीद खान, रणजीत सिंह राठौर, गुलाम मोईनुद्दिन, विनोद नामदेव ‘शजर’, शिव चौहान, इन्दु सिन्हा, नलीन खोईवाल, जुझार सिंह भाटी, सीमा व्यास, नमिता दुबे, रश्मि चौधरी, कवि जनेश्वर, डॉ.दशरथ मसानिया, स्वप्निल शर्मा, संजय वर्मा, जय वैरागी, मुबारिक शाह, भारती सोनी,दिनेश तिवारी,शायर गुलाम मोईनुद्दिन, मोहसीन खान ‘तन्हा’, अरविना गेहलोत, हरिशंकर उपाध्याय, डॉ. ललित फरक्या ‘पार्थ’, पीडी रायपुरिया, रामनारायण सोनी, देवेन्द्र काशिव।

🔲 निमाड़ क्षेत्र (खंडवा,खरगोन,हरदा) से

डॉ. अखिलेश बारचे, नर्मदा प्रसाद उपाध्याय, वसंत निरगुणे, कुँअर उदयसिंह ‘अनुज’, शिशिर उपाध्याय, डॉ. मधुसुदन व्यास, डॉ. पार्वती व्यास, हरीश दुबे, गोविंद गुंजन, हेमंत उपाध्याय, प्रवीण अत्रे, अनुपम त्रिपाठी, अरुण सातले, डॉ.राजेश पाचोले, कैलाश मण्डलेकर, गोविंद सेन, विजय जोशी, राजधानी भोपाल से घनश्याम मैथिल ‘अमृत’, लक्ष्मीनारायण पयोधि, डॉ.राजेश श्रीवास्तव।

🔲 विंध्य और महाकौशल क्षेत्र से

स्व. अमृतलाल वेगड़,गोवर्धन यादव,रोहित रुसिया,राजस्थान से स्व.रमेशचन्द्र ‘गुणार्थी’, डॉ.भेरूलाल गर्ग, श्रीकृष्ण ‘जुगनु’, नीता चौबीसा, प्रणु शुक्ला, प्रेरणा पुरोहित, कैलाश गुप्ता ‘तांबी’ एवं गुजरात से तरुण शुक्ला को सम्मिलित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *