कोरोना संक्रमण : जावरा, पिपलौदा, रतलाम से 8 की रिपोर्ट पॉजीटिव
🔲 अब तक 186 प्रभावित
🔲 उपचार रत
🔲 149 हुए स्वस्थ
हरमुद्दा
रतलाम, 6 जुलाई। रविवार रात को 6 संक्रमित आने के बाद सोमवार फिर आठ की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। संक्रमित की संख्या में फिर गति से आने लगी है। नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। परिणाम विकराल रूप ले सकते है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि 8 सैंपल रिपोर्ट पॉजीटिव आई। जिला चिकित्सालय ट्रू नॉट के चार सैंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव हैं मेडिकल कॉलेज लेब से रिपोर्ट में 4 सैंपल पॉजीटिव है। इनमें तीन जावरा, एक पिपलौदा, चार रतलाम के सैंपल पॉजीटिव आए। रतलाम में दो टाटा नगर, एक अलकापुरी, एक जावरा फाटक से है। सभी का उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।
31 का उपचार
ज्ञातव्य हैं कि अब तक 186 कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। 149 अब तक स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। 31 का उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। वहीं 6 की मौत हुई है।