वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे साहित्य सरोकार : डॉ. जयकुमार 'जलज' की स्मृति में कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन -

साहित्य सरोकार : डॉ. जयकुमार ‘जलज’ की स्मृति में कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

नौ हज़ार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे

हरमुद्दा
रतलाम, 1 अक्टूबर। प्रसिद्ध साहित्यकार एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को शिक्षा, साहित्य के साथ संस्कारों से जोड़ने वाले भषाविद् डॉ. जयकुमार ‘जलज’ की स्मृति को बनाए रखने के उद्देश्य से उनकी पुत्रियों श्रीमती श्रद्धा पदम घाटे एवं श्रीमती स्मिता निर्मल हुम्बड़ द्वारा ” डॉ. जयकुमार ‘जलज’ स्मृति कविता प्रतियोगिता”  का आयोजन किया जा रहा है । आयोजन रचनात्मक गतिविधियों के समूह ‘सुनें सुनाएं’ के माध्यम से हो रहा है।

कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन रतलाम जिले के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए हो रहा है। जिले के समस्त अकादमिक , शिक्षा, चिकित्सा , इंजीनियरिंग , नर्सिंग , आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में अध्यनरत नियमित विद्यार्थी इस स्पर्धा में हिस्सा ले सकते हैं।

पांच श्रेष्ठ कविताएं होंगी पुरस्कृत

स्पर्धा में श्रेष्ठ पाई जाने वाली पांच कविताओं को 9000 रूपए के पुरस्कार दिए जाएंगे ।प्रथम पुरस्कार 3100 रुपए,  द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपए , तृतीय पुरस्कार 1500 रुपए, चतुर्थ पुरस्कार 1100 रुपए एवं पांचवां पुरस्कार 1100  रुपए का होगा।

प्रतियोगी के लिए आवश्यक

प्रतियोगी द्वारा स्वरचित (अपनी लिखी हुई ) कविता ही दी जाएगी। टाइप कर कविता की चार प्रतियां देना होगा। कविता के साथ प्रतियोगी अपना नाम नहीं लिखेंगे। कवरिंग पृष्ठ पर कवि का नाम , रचना का शीर्षक , अध्यनरत कक्षा एवं संस्था का उल्लेख किया जाएगा। कविताएं 15 नवंबर 2024 या उससे पहले स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक द्वारा विष्णु बैरागी , ‘मित्र धन’,  2,पत्रकार कॉलोनी , रतलाम के पते पर भेजी जा सकती है। ‘सुनें सुनाएं’ ने जिले के समस्त महाविद्यालयों को आयोजन की सूचना देते हुए अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में सहभागिता करने हेतु प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है। आयोजन की विस्तृत जानकारी ‘सुनें सुनाएं’ के फेसबुक पेज से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *