जाल से मछली पकड़कर चुराने वाले दो आरोपियों को भेजा जेल

🔲 धोलावाड़ डेम मछुआरा समिति अध्यक्ष की शिकायत पर हुई कार्रवाई

हरमुद्दा
रतलाम, 7 जुलाई। धोलावाड़ डैम के कुंड से मछली चुराने वाले दो आरोपियों को सैलाना न्यायालय न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सपना भारती कतरोलिया ने जेल भेजा है। इस मामले में धोलावाड़ डेम मछुआरा समिति के अध्यक्ष ने पुलिस को शिकायत दर्ज की थी।

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी जिला रतलाम शिव मनावरे ने हरमुद्दा को बताया धोलावाड़ डेम मछुआरा समिति के अध्यक्ष बसंतीलाल पिता कचरु मेड़ा भील खेडीकला ने थाना रावटी में रिपोर्ट लिखवाई। आरोपीगण रोशन पिता देवा मुनिया उम्र 35 वर्ष तथा प्रभु पिता भीलजी अमलियार उम्र 25 वर्ष दोनों ग्राम देवरूंडी थाना रावटी जिला रतलाम के निवासी हैं।

यह है पूरा मामला

समिति अध्यक्ष ने बताया कि कुंड के पास दो व्यक्ति मछली पकड़ते नजर आने पर सुमेरसिंह एवं डेम के चौकीदार ईश्वर तीनो कुंड पर गए जहां आरोपी कुंड में जाल डालकर मछलियां पकड़कर चुराकर एक प्लास्टिक की बोरी में भर रहे थे। हम तीनों ने मिलकर रोशन और प्रभु को पकड़ा, उनके पास बोरी में भरी हुई करीबन 15 किलो पंगास किस्म की मछली एवं मछली पकड़ने का जाल मिला। आरोपियों को पकड़कर थाना रावटी पर अपराध क्रमांक 213/2020 धारा 379 भादवि एवं धारा 5 भारतीय मत्स्य क्षैत्र अधि.1897 का अपराध पंजीबद्ध कर दोनो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

जमानत याचिका खारिज कर भेजा जेल

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां अभियुक्तगण की ओर से उनके अधिवक्ता द्वारा जमानत का आवेदन दिया। इस पर सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सुनीलसिंह खेर ने तर्क दिए। अभियोजन के तर्को से सहमत होकर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सपना भारती कतरोलिया द्वारा अभियुक्तगण का जमानत आवेदन खारिज कर दिया और अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *