वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कोरोना वायरस : रतलाम, जावरा व पिपलौदा से आए 10 संक्रमित -

कोरोना वायरस : रतलाम, जावरा व पिपलौदा से आए 10 संक्रमित

🔲 अब तक 210 संक्रमित

🔲 160 हुए स्वस्थ

🔲 44 उपचार रत

हरमुद्दा
रतलाम, 10 जुलाई। लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी का परिणाम दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को रतलाम जावरा पिपलोदा से कोरोना वायरस से संक्रमित 10 लोग सामने आए हैं। जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।

जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया जिले में 10 सैंपल पॉजीटिव आए हैं। मेडिकल कॉलेज लैब के 355 सैंपल में से छह पॉजीटिव मिले। जिला चिकित्सालय टुनाट मशीन के 37 सैंपल में से चार पॉजीटिव है। रतलाम शहर के 6 सैंपल पॉजीटिव जावरा के 3 व पिपलौदा का एक सैंपल पॉजीटिव है। रतलाम के राजीव नगर अलकापुरी का 40 वर्षीय पुरुष, दीनदयाल नगर का 34 वर्षीय पुरुष, बग्गी खाना महलवाडा पैलेस रोड की 30 वर्षीय महिला, मोहन नगर की 32 वर्षीय महिला, इंदिरा नगर का 63 वर्षीय पुरुष, प्रताप नगर का 37 वर्षीय पुरुष है। जावरा के सुतारीपुरा की 25 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय पुरुष, तंबाकूपुरा का 25 वर्षीय पुरुष व पिपलौदा की 36 वर्षीय महिला का सैंपल पॉजीटिव आया है।

6 की हुई मौत

जिले में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 210 हो गई है। इनमें से 6 की मौत हुई है। 160 स्वस्थ्य हुए है। मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 44 संक्रमित उपचार रत है।

कलेक्टर एसपी ने किया निरीक्षण

IMG_20200710_220624

कलेक्टर रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा रावटी पहुंचकर कंटेनमेंट क्षेत्र तथा क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *