सीबीएसई 10वीं का परिणाम घोषित : 1 घंटे तक होना पड़ा परेशान
🔲 अजमेर रीजन 96.93 फीसद, भोपाल 92. 86
हरमुद्दा
बुधवार, 15 जुलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षाओं का परिणाम जारी हो गया है। परिणाम जानने के लिए विद्यार्थियों को 1 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। तय समय 12:00 बजे घोषित करने का था, लेकिन 1:00 बजे बाद परिणाम नेट पर नजर आने लगे। परिणाम जानने को उत्सुक विद्यार्थियों को एक-एक मिनट ही नहीं एक 1 सेकंड भी काफी बड़ा लग रहा था।
भोपाल रीजन का रिजल्ट 92.86 प्रतिशत रहा और अजमेर रीजन का रिजल्ट 96.93 प्रतिशत रहा है। मध्य प्रदेश के कुछ सीबीएसई स्कूल भोपाल तो कुछ अजमेर रीजन से जुड़े हुए हैं। पूरे देश में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल के 16 रीजन हैं। इसमें नतीजों के मामले में भोपाल रीजन आठवें स्थान पर रहा है।विद्यार्थी अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं। लॉकडाउन के बाद उन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार था और अब यह उनके सामने है।