जावरा गोलीकांड : तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य है फरार

🔲 एक दिन बाद ही मामले का हुआ खुलासा

🔲 साईबर सेल के नेतृत्व में बनाई 6 टीमें

हरमुद्दा
रतलाम, 16 जुलाई। जावरा में किराना व्यापारी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक मुख्य आरोपी फरार है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल के साथ 6 टीमें बनाई और आरोपियों को तलाश किया। पुलिस की सक्रियता से 1 दिन बाद ही मामले का खुलासा हो गया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नए कंट्रोल रूम पर गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी में यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि 14 जुलाई शाम 5.30 कमानी गेट जावरा पर किराना व्यापारी पर बाइक पर आए अज्ञात बदमाशों ने गोली चला दी थी। जिससे व्यापारी के पेरो में तीन गोलिया लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी गौरव तिवारी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और जावरा के दोनों थाना प्रभारी, नामली थाना प्रभारी, ताल थाना प्रभारी समेत कई अन्य थानों और साईबर सेल के नेतृत्व में 6 टीमें बनाई।

व्यापारी ने बताया 17 जून को आया था धमकी भरा फोन

वारदात में घायल हातिम अली बोहरा के पास 17 जून को धमकी भरा फोन आया था, जिसमें हातिम से 25 लाख की मांग की गई थी और वही पैसे ना देने पर आरोपी ने गोली मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद आरोपियों ने 14 जुलाई को गोलीकांड को अंजाम दिया।

मुखबिर तंत्र हुआ सक्रिय, डेढ़ दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ

इसके बाद पुलिस ने हातिम के पास फोन आए नंबर की जांच की साथ ही पुलिस ने तकनीकी आधार पर सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया था, जिसके आधार पर एक दर्जन से भी अधिक संदिग्ध और गुंडे बदमाशों से पूछताछ की गई।

स्थानीय बदमाशों के घर पर हुई तलाशी

साथ ही गठित की गई टीमों द्वारा इंदौर, उज्जैन ,निंबाहेड़ा , प्रतापगढ़ ,महिदपुर ,बांसवाड़ा तथा मंदसौर में दबिश दी गई और सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हुलिए के लोगों के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिस के द्वारा चयनित किए गए कुछ लोगों के घरों पर ना मिलने और घटना में निश्चित रूप से किसी स्थानीय व्यक्ति का हाथ होने की आशंका पर स्थानीय बदमाशों के घरों पर तलाश की गई।

शक की सुई हुई सही साबित

इस दौरान संदिग्धों की सूची में शामिल असलम उर्फ़ असलम हड्डी पिता अहमद अली 20 वर्षीय निवासी काजी गली जावरा तथा शादाब पिता युसूफ खान 19 वर्षीय निवासी काजी गली जावरा अपने घरों पर नहीं मिले और इन दोनों के परिजनों के बारे में भी किसी को कोई जानकारी नहीं मिली थी। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मामू साहब की दरगाह से दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और दोनों सख्ती से पूछताछ की गई और जिसके बाद दोनों ने घटना में शामिल होना कुबूल किया किया। आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना में शामिल अन्य आरोपी अरशद पिता आरिफ खान मेव निवासी खिलचीपुरा मंदसौर का है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में शामिल तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।

घटना के दोनों मास्टरमाइंड की जारी तलाश

वही तीनो गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया वारदात में शामिल आरोपी शाहनवाज पिता शब्बीर पठान निवासी टोटी मंदसौर, अज्जू और अजर पिता जाहिर मिर्जाबेग बारी मोहल्ला प्रतापगढ़ भी शामिल थे। जो फ़िलहाल फ़रार है। पुलिस के अनुसार घटना में शामिल फरार आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह में शामिल होने की जानकारी मिली है। पुलिस घटना के दोनों मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *