मन की बात: मास्क लगाने में परेशानी हो तो कोरोना वॉरियर्स को याद करें-प्रधानमंत्री मोदी

हरमुद्दा
नई दिल्ली, 26 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश की जनता से ‘मन की बात’ की।  इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मास्क लगाने में परेशानी हो तो कोरोना वॉरियर्स को याद करें, वे घंटों पीपीई किट पहनते हैं। करगिल युद्ध के 21 साल पूरे होने पर भारतीय सैनिकों को याद किया। प्रधानमंत्री ने गुमला जिले के बिशुनपुर की रहने वाली महिलाओं की जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे ये महिलाएं लेमन ग्रास की खेती कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि बिशुनपुर इलाके में 30 से अधिक समूह लेमन ग्रास की खेती से जुड़े हुए हैं और अपना जीवन स्तर सुधार रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करगिल विजय दिवस पर देश के सैनिकों की बहादुरी को याद किया है. प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि हालांकि उस वक्त भारत पाकिस्तान से मित्रता चाहता था, लेकिन पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पालकर करगिल युद्ध का दुस्साहस किया था. पीएम मोदी ने कहा कि इस युद्ध में भारत के सच्चे पराक्रम की जीत हुई।

पीएम मोदी ने अपने मन की बात के दौरान मिथिला पेंटिंग के साथ-साथ असम में बांस से सामान बनाकर आत्मनिर्भर बन रहे लोगों की कहानी भी देश के साथ साझा की। पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों से कोरोना महामारी से आजादी का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।

मास्क लगाने में परेशानी हो तो कोरोना वॉरियर्स को याद करें

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हमारे यहां कोरोना से मृत्यु दर दुनिया के काफी देशों से कम है, लेकिन कोरोना अब भी उतना ही घातक है, जितना शुरू में था। चेहरे पर मास्क, दो गज की दूरी, कहीं थूकना नहीं, इस बात का ध्यान रखना है। कभी-कभी हम मास्क से परेशानी महसूस करते हैं। इस समय कोरोना वॉरियर्स को याद कीजिए। वे घंटों तक किट पहने रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *