कटनी जिले में 7 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन

हरमुद्दा
कटनी, 26 जुलाई। जबलपुर संभाग के कटनी जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। जिसको लेकर  कटनी में 24 जुलाई रात 8 बजे से 2 अगस्त की सुबह 5 बजे तक टोटल लॉकडाउन लागू हो जाएगा। जिसके आदेश कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने जारी कर दिए हैं।

लॉकडाउन के दौरान बाजार बंद रहेंगे लेकिन अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें और अस्पताल खुले रहेंगे।  इमरजेंसी सर्विसेस व प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दफ्तर खुले रहेंगे। निजी बसें, टैक्सी, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर ने रविवार से शुरू हो रहे लॉकडाउन की एडवाइजरी जारी कर दी।

दूध वेंडर दूध और न्यूज पेपर हॉकर अखबार बांट सकेंगे। नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर व्यक्ति और माल ढुलाई में लगे ट्रकों का संचालन जारी रहेगा। पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी दफ्तर खुले रहेंगे। सांची पार्लर पर खाद्य पदार्थों की बिक्री होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *