अब खैर नहीं : रतलाम में पालतू मवेशी सड़कों पर दिखे तो मालिक पर एफ आई आर होगी दर्ज
🔲 शहर के पशुपालकों की बनेगी सूची
🔲 नगर निगम सीमा क्षेत्र में चारे का विक्रय एवं भण्डारण प्रतिबंधित
हरमुद्दा
रतलाम, 29 अगस्त। शहर के मवेशी पालकों की सूची बनाए जाने के लिए वार्ड दरोगाओं की ड्यूटी लगाई जाए। जिन मवेशी पालकों के मवेशी स्वच्छंद रूप से विचरण करते पाए जाते है तो उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाए।
यह निर्देश निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। शहर में स्वच्छंद रूप से विचरण करते आवारा मवेशी पाए जाने पर श्री झारिया ने निर्देशित किया की नगर निगम सीमा में कोई भी व्यक्ति चारे का विक्रय एवं भण्डारण नहीं करेगा। ऐसा करते पाए जाने पर जब्ती कर वैधानिक कार्रवाई की जाए।