‘गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश’ अभियान के तहत 2 स्थान हुए कचरा स्थल से मुक्त

🔲 रतलाम शहर होगा कचरा स्थल मुक्त : निगम आयुक्त

🔲 2 दिन में 4 स्थानों को किया कचरा स्थल मुक्त

🔲 सार्वजनिक स्थानों एवं सार्वजनिक शौचालयों की करवाई सफाई

हरमुद्दा
रतलाम, 29 अगस्त । रतलाम शहर में जहां-जहां अस्थाई कचरा स्थल बनाए गए हैं, उन्हे खत्म किया जा व घरो से निकलने वाले कचरे को निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालने की अनिवार्यता सख्ती से लागू की जाए।
इस आशय के निर्देश निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने ‘‘गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश’’ अभियान के तहत नगर निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा मौमिनपुरा डिस्पेंसरी व वेदव्यास कालोनी 4 के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री झारिया ने मौमिनपुरा डिसपेंसरी में बने हुए अस्थाई कचरा स्थल को तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए निर्देशित किया कि आज से इस स्थल पर कोई भी नागरिक या कर्मचारी कचरा नहीं डालेगा। सभी को कचरा निगम के कचरा संग्रहण वाहन में डालने की आदत डालना होगी। उन्होने कहा कि हमारे शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाना रतलाम के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हम अपने घरो के आसपास ही कचरा डालेंगे तो क्षेत्र तो अस्वच्छ दिखाई देगा। साथ ही कचरे व गंदगी से होने वाली बीमारी हम ही ग्रसित होंगे। उन्होने क्षेत्र के नागरिकों से आह्वान किया कि हमें गंदगी की आदत को छोड़ना होगा तभी हमारा रतलाम शहर स्वच्छता में नम्बर 1 बन सकेगा।

उद्यान में कोई नहीं डालेगा कचरा

इसके अलावा वेदव्यास कालोनी 4 के निरीक्षण के दौरान कालोनी के उद्यान मे अस्थाई कचरा स्थल पाये जाने पर निगम आयुक्त श्री झारिया ने कचरा स्थल को खत्म करते हुए क्षेत्र के नागरिक व निगम कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अब कोई भी उद्यान में कचरा नहीं डालेगा। सभी को कचरा निगम के कचरा संग्रहण वाहन में डालना अनिवार्य होगा यदि कोई भी व्यक्ति खुले में कचरा डालेगा तो दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उद्यान की सफाई करवाई जाकर कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाया गया।

पुनः कचरा मिलने पर सफाई संरक्षक का काटा वेतन, दिया नोटिस

उक्त स्थलों के निरीक्षण के पश्चात निगम आयुक्त श्री झारिया ने नजर बाग का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान 28 अगस्त को मुक्त किये गये अस्थाई कचरा स्थल पर पुनः कचरा पाये जाने पर नियुक्त 2 सफाई संरक्षक का एक दिवस का वेतन काटे जाने व वार्ड दरोगा विजय खरे द्वारा कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिवस का वेतन काटे जाने एवं कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया।

कीटनाशक का करवाया छिड़काव

‘‘गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश’’ अभियान के तहत राजीव गांधी सिविक सेन्टर सहित शहर के स्थानों के सार्वजनिक शौचालयो को पानी से धुलवाकर साफ करवाया गया कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाया गया।

यह थे साथ में निरीक्षण के दौरान

निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री जी.के. जायसवाल, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एम.के. जैन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, उपयंत्री ब्रजेश कुशवाह, झोन प्रभारी पर्वत हाड़े, पूर्व पार्षद नासिर कुरेशी के अलावा इक्का बैलूत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *