घर में घुस के मारेंगे,चुन-चुनकर हिसाब लेना मेरी फितरत: पीएम

अहमदाबाद। सोमवार को जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा है कि चुन-चुनकर हिसाब लेना मेरी फितरत र्है। देश का दुर्भाग्य है कि कुछ नेता जो बयान बाजी करते है उन्हें पाकिस्तान के अखबारों में हैडलाइन बना दी जाती है। अब घर में घुस के मारेंगे।

पीएम ने कहा 40 साल से आतंकवाद हिन्दुस्तान के सीने में गोलियां दाग रहा है, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में डूबे लोग कदम उठाने से डरते थें। मुझे सत्ता की कुर्सी की परवाह नहीं है, मुझे चिंता मेरे देश की है। मेरे देश के लोगों की सुरक्षा की है। उन्होंने कहा कि भारत में आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार लोग अगर पाताल में भी छिपे होंगे तो वह उन्हें खोज निकालेंगे।
मोदी ने कहा कि गुजरात के संतुलित विकास के लिए बीते 55 महीनों में सरकार ने उमर गांव से अंबाजी तक आदिवासी भाई-बहनों के लिए कार्य किया। इस क्षेत्र में ऑलवेदर कनेक्टिविटी दी जा चुकी है। यहां पानी की समस्या दूर करने के लिए 2,800 करोड़ रुपये की वॉटर सप्लाई योजनाओं पर कार्य चल रहा है। अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 2008 में हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा क्या उस वक्त दिल्ली में बैठे लोगों को पाकिस्तान में बैठे लोगों को सबक नहीं सिखाना चाहिए था।

पीएम ने कहा कि ‘हम जिस काम का शिलान्यास करते हैं उसका उद्घाटन भी ही करते हैं। मतलब मेट्रो के जिस फेज का आज शिलान्यास किया है उसका काम आज से 3-4 साल बाद जब भी पूरा होगा, उद्घाटन के लिए हम मौजूद होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *