लालच में कोई एप इंस्टाल कर लिया तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
हरमुद्दा डॉट कॉम
नई दिल्ली। अब एक ऐसा एप आया है जिसे मोबाइल फोन में इंस्टॉल करते ही आपके फोन से न केवल सारी जानकारी लेगा, बल्कि बैंक अकाउंट से रुपए भी गायब कर देगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने आगाह करते हुए सावधान रहने की बात कही है।
आरबीआई ने सलाह देते हुए कहा है कि यह एनिडेस्क एप मोबाइल में इंस्टॉल होते ही बैंक डिटेल्स की जानकारी इकट्ठा कर लेता है। इसके बाद अकाउंट से पैसे गायब हो सकते हैं। यह एप मोबाइल में लगातार प्राइवेसी परमिशन मांगते रहता है। एक बार परमिशन मिलने के बाद एप पूरे फोन पर कंट्रोल हासिल कर लेता है।
शातिर कर लेंगे ठगी
भारतीय रिजर्व बैंक ने आम जनता को ऐसे एप से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा है कि एप के माध्यम से शातिर लोग ऑनलाइन फ्रॉड कर सकते है। आरबीआई ने बताया कि फ्रॉड करने वाले शातिर “एनिडेस्क” एप को फोन में इंस्टॉल करने के लिए लालच भी देते है और आपके साथ ठगी कर लेंगे।
बनते है बैंक प्रतिनिधि
पैसे की निकासी के लिए ऑनलाइन ठग बैंक प्रतिनिधि के तौर पर फोन करते हैं। यूजर को ऐसा लगे कि फोन बैंक से ही आया है, इसके लिए फोन पर नाम, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर की जानकारी कार्ड होल्डर को बताई जताई जाती है। इस कॉल के दौरान कार्ड होल्डर को यह कहकर डराया जाता है कि आपका कार्ड ब्लॉक होने वाला है।