भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट हुई हैक, पीएम का लगाया मीम
हरमुद्दा डॉट कॉम
दिल्ली। हैकर्स ने भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट मंगलवार को 11.30 बजे के करीब हैक कर लिया है। साइट हैक करके हैकर्स ने उस पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का उड़ाते हुए एक मीम्स लगा दिया। जानकारी होने पर कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी दिव्य स्पंदना ने ट्वीट कर के लोगों से वेबसाइट देखने को कह रही हैं।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की वेबसाइट देश की सबसे बिज़ी वेबसाइटों में से एक है। बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट पर पार्टी के इतिहास, पार्टी के नेताओं, राज्य सरकारों, पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई है।
मेंटेनेंस की बात
फिलहाल, बीजेपी की वेबसाइट ऑफलाइन आ रही है। इस साइट पर अब एक संदेश दिख रहा है। असुविधा के लिए खेद है। हम इस समय मेंटेनेंस का काम कर रहे हैं। हम जल्द ही ऑनलाइन आएंगे।
कांग्रेस पार्टी की आईटी सेल प्रमुख दिव्या स्पंदना ने भी इस बारे में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘’भाईयों और बहनों, अगर आपने अभी बीजेपी की वेबसाइट नहीं देखी है तो आप सचमुच कुछ मिस कर रहे हैं.’’