भारत को अस्थिर रखने के लिए साजिश, समुद्री रास्ते से हमले की आशंका: एडमिरल लांबा

हरमुद्दा डॉट कॉम
दिल्ली। भारत एक देश द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का बेहद गंभीर रूप झेल रहा है। हमारे पास ऐसी रिपोर्ट हैं कि आतंकवादियों को अलग-अलग तरीकों से हमले करने का प्रशिक्षण दे रहे है, जिनमें समुद्र के रास्ते हमला करना भी शामिल है। भारत को अस्थिर रखने के लिए साजिश रची जा रही है।
यह बात भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने कही। मंगलवार को श्री लांबा कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस बीच नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने दावा किया है कि समुद्र के रास्ते आतंकी हमला करने की फिराक में हैं।
भारत को अस्थिर रखने के लिए साजिश रची जा रही है। एडमिरल सुनील लांबा ने कहा कि भारत एक देश द्वारा प्रायोजित इस आतंकवाद का कहीं ज्यादा गंभीर रूप झेल रहा है।
उन्होंने कहा कि हम सभी ने तीन हफ्ते पहले ही जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी हमले का भयावह रूप देखा है। यह हिंसा उन आतंकवादियों द्वारा की गई थी, जिन्हें उस देश का समर्थन हासिल है, जो भारत को अस्थिर करना चाहता है। उन्होंने कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हाल में ही कई देशों में आतंकी गतिविधियां हुई हैं। इस क्षेत्र में कुछ ही देश आतंकवाद से बच पाए हैं। लांबा ने कहा कि जिस तरह से आतंकवाद ने वैश्विक रूप ले लिया है, उससे खतरा और बढ़ गया है।
आतंकियों का पनाहगार
श्री लांबा ने पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित है। देश को अस्थिर करने के लिए पड़ोसी देश आतंकियों का पनाहगार बना हुआ है। बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमलों में सीआरएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी की अल सुबह पाकिस्तान के अंदर घुसकर बालाकोट में चल रहे जैश के आतंकी शिविर को तबाह कर दिया था।
बढ़ा तनाव
इस घटना के बाद 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वे असफल रहे। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। सीमा पार से पाकिस्तानी सेना लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *