पाकिस्तान के जनक जिन्ना के हनीमून वाली मैट्रोपोल होटल में लगी भयंकर आग

हरमुद्दा डॉट कॉम

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल के मैट्रोपोल होटल में लगी भयंकर आग से इसका एक मुख्य हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। खास बात यह है कि होटल का जिक्र इतिहास के पन्नों में भी है। एक अंग्रेज द्वारा बनवाए गए इस होटल में कई विवाहित जोड़े हनीमून के लिए आते रहे हैं। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना भी अपने हनीमून के लिए यहां आकर रुके थे।उल्लेखनीय है कि, होटल में लगी भयंकर आग से इसका एक प्रमुख हिस्सा जलकर खाक हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि होटल में लगी आग की लपटें दूर-दूर तक देखी गईं। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
नेता अभिनेता की खास है होटलMohammad Ali Jinnah
नैनीताल की शान रहे इस होटल में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के अलावा कई फिल्मी सितारे और नेता भी ठहर चुके हैं। मोहम्मद अली जिन्ना अपनी पत्नी रतनबाई के साथ अप्रैल 1919 में इस होटेल में रुके थे। इस दौरान जिन्ना अपनी पत्नी के साथ नैनीताल झील में बोटिंग के लिए भी गए थे। ऐसा कहा जाता है कि जिन्ना नैनीताल की एक ही जगह पर बने मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे को देखकर काफी प्रभावित हुए थे। उन्होंने इस शहर के सांप्रदायिक सौहार्द्र की तारीफ भी की थी। जिन्ना जब नैनीताल आए थे तब वह एक वकील और साधारण राजनेता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *