समुद्र के नीचे भी चलेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, 2023 में चलने की है संभावना

🔲 समुद्र में से होकर गुजरेगा 7 किलोमीटर का क्षेत्र

🔲 508 किलोमीटर का है लंबा रूट

🔲 मुंबई अहमदाबाद के मध्य चलेगी बुलेट ट्रेन

हरमुद्दा
भारत की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली है। ट्रेन की खासियत यह होगी कि यह समुद्र के नीचे से भी गुजरेगी। 508 किलोमीटर लंबे रूट पर दिसंबर 2023 से देश की पहली बुलेट ट्रेन शुरू करने की सरकार की योजना है और इसका काम जोर-शोर से चल रहा है।

इसके लिए बोइसर से बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बीच 21 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जा रही है, इसमें से 7 किलोमीटर का क्षेत्र समुद्र में से होकर गुजरेगा। 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन की वजह से मुंबई से अहमदाबाद की दूरी मात्र 2 घंटे 7 मिनट में तय हो जाएगी। शुरुआत में यह ट्रेन मात्र 4 स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन के ट्रैक का अधिकांश हिस्सा एलिवेटेड होगा और यह जमीन से 70 फीट ऊंचा रहेगा। इस ट्रेन में 10 डिब्बे होंगे और अधिकतम 750 यात्री बैठ सकेंगे।

प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी 2017 में

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 14 सितंबर 2017 को इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी। जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी और केंद्रीय रेल मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट के लिए समझौता किया है।

भारतीय राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी को लिखा पत्र

भारत की पहली बुलेट ट्रेन अभी शुरू भी नहीं हुई है और केंद्र सरकार ने देश में बुलेट ट्रेन के लिए 7 और रूट्स को चिह्नित कर लिया है। इसके लिए भारतीय रेलवे और भारतीय राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी को मिलकर जमीन अधिग्रहण का काम सौंपा गया है। इन 7 रूट्स की कुल लंबाई 5000 किलोमीटर होगी। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में भारतीय राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी को पत्र लिखकर इन सात हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के पूरे डिटेल्स दिए हैं। इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस मामले में काम तेजी से हो सके, इसलिए भारतीय राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी को एक नोडल ऑफिसर नियुक्त करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *