पीएम आवास व कोचा तालाब घोटाले में शामिल अरूण ओझा का एक दिन का बढ़ाया पुलिस रिमांड
हरमुद्दा
रतलाम, 4 सितंबर। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं कोचा तालाब के निर्माण में भ्रष्टाचार व अनियमिता में फरार चल रहे आरोपी तत्कालीन सीएमओ नगर परिषद नामली अरूण ओझा पिता भेरू लाल ओझा उम्र 57 वर्ष निवासी जवाहर नगर रतलाम की पुलिस रिमांड एक दिन और बढ़ाई गई। न्यायालय से पुन: एक दिवस का पुलिस रिमांड इस आधार पर चाहा गया कि अभियुक्त से प्रकरणों से संबंधित दस्तावेज बरामद करना है।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी शिव मनावरे ने हरमुद्दा बताया कि न्यायालय द्वारा प्रकरणों से संबंधी प्रस्तुत केस डायरियों का अवलोकन, अभियोजन एवं पुलिस के निवेदन व आरोपी द्वारा दी गई जानकारी को मद्देनजर रखते हुए अभियुक्त अरूण ओझा को 5 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया।