जबलपुर इंदौर जबलपुर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 5 सितंबर से
हरमुद्दा
रतलाम, 4 सितंबर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से जबलपुर के मध्य गाड़ी संख्या 02292/02291 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस को 05 सितंबर 2020 से अगले आदेश तक चलाया जाएगा।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 02992/02991 जबलपुर इंदौर जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 02292 जबलपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 05 सितंबर 2020 से जबलपुर से 23.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर (07.18/07.20 बजे), मक्सी (08.28/08.30) एवं देवास (09.03/09.05) होते हुए 09.55 बजे इंदौर पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02291 इंदौर जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 6 सितंबर 2020 से इंदौर से 19.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास (20.08/20.10), मक्सी (20.48/20.50), शुजालपुर (21.44/21.46) होते हुए अगले दिन सुबह 05.35 बजे जबलपुर पहुँचेगी।
यहां पर रहेगा ट्रेन का ठहराव
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मदन महल, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी जं., होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, शुजालपुर, मक्सी एवं देवास स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, दो सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, ग्यारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।