सेवानिवृत्त शिक्षिका की समाधि को लेकर विवादास्पद स्थिति
हरमुद्दा
पिपलौदा (रतलाम), 12 सितंबर। नगर में गोस्वामी समाज की एक सेवानिवृत्त शिक्षिका की समाधि को लेकर विवादास्पद स्थिति उत्पन्न हो गई है। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति पर कार्यवाही करते हुए गाली गलौच, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दिए जाने का प्रकरण दर्ज किया है।
मामले में अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी अशोकसिंह तोमर ने बताया कि नगर की नई आबादी निवासी 81 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका शांता गौसाई की मृत्यु 9 सितंबर को हो गई थी। उनकी सामाजिक रीति नीति अनुसार समाधि दिए जाने की प्रक्रिया की जाना थी, लेकिन उनके पास कोई ऐसी निजी भूमि नहीं थी, जहां उनको समाधि दी जाए। मृतका के नवासे कैलाशपुरी ने तहसीलदार से चर्चा कर शासकीय भूमि की मांग की। इस पर पटवारी रमेश रैदास ने शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 1305 पर उन्हें सामाजिक रीति नीति के अनुसार कार्यक्रम करने की अनुमति प्रदान की।
की गई मारपीट, आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं
मृतका को समाधि दिए जाने के बाद 10 सितंबर को उनकी प्रक्रिया के लिए परिवार के लोग समाधि पर पहुंचे तो वहां जगदीश पिता कारूलाल जाट ने कैलाशपुरी गोस्वामी के साथ गाली गलौच कर मारपीट की। साथ में उनके जीजा दिनेश भारती ने बीच बचाव किया। जगदीश ने फरियादी कैलाशपुरी तथा उनके जीजा दिनेश भारती को जान से मारने की धमकी दी है। मामले में प्रकरण दर्ज किया जाकर जांच की जा रही है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।