नर्मदानंद बाबजी की संकल्पित राष्ट्रधर्म विजय पदयात्रा पहुंची सातवें ज्योतिर्लिंग श्री त्र्यंबकेश्वर नासिक

हरमुद्दा

रविवार/ नासिक, 13 सितंबर। श्री नित्यानंद आश्रम के संत श्री नर्मदानंद जी बाबजी द्वारा संकल्पित राष्ट्रधर्म विजय पदयात्रा सातवें ज्योतिर्लिंग श्री त्र्यंबकेश्वर नासिक पहुंची। भगवान त्र्यंबकेश्वर का अभिषेक किया। बाबजी  द्वारा संकल्पित इस यात्रा का उद्देश्य धर्म, पर्यावरण एवं गोरक्षण के लिए जागृति लाना है।

श्री नित्यानंद आश्रम भक्त मंडल रतलाम के सदस्य राजेश सक्सेना ने हरमुद्दा को बताया कि यह यात्रा 29 सितंबर 2019 को गंगोत्री धाम से 12 कलशो में पावन गंगाजल भरकर प्रारंभ हुई थी। इन कलशो में भरे गंगाजल से प्रत्येक ज्योतिर्लिंग पहुंचकर जलभिषेक कर इन कलशो में ज्योतिर्लिंगों की पवित्र माटी को भरा जा रहा है। अभी तक यह यात्रा श्री केदारनाथ, काशी विश्वनाथ, श्री वैद्यनाथ, श्री मल्लिकार्जुन, श्री रामेश्वर, श्री भीमाशंकर, श्री त्र्यंबकेश्वर भगवान का पावन गंगोत्री के जल से अभिषेक कर अष्टम ज्योतिर्लिंग श्री घुश्मेश्वर की ओर प्रस्थान कर चुकी है।

त्र्यंबकेश्वर में यह थे मौजूद

श्री नर्मदानंद बाबजी ने श्री त्र्यंबकेश्वर पहुंचकर भगवान  त्र्यंबकेश्वर का विधिवत अभिषेक किया। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी उदय ठेठे, रतीश ठेठे सहित नासिक पूर्व विधायक श्रीनितिन भोसले, प्रदेश अध्यक्ष कामगार सेना विक्रम नागरे, बजरंग दल संयोजक सचिन कुलकर्णी एवं नासिक विश्व हिंदू परिषद जिला सहमंत्री विनोद चौरसे आदि गणमान्यजन उपस्थित थे।

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में पूर्ण होगी यात्रा!

इसके पश्चात आगे की यात्रा श्री घुश्मेश्वर, श्री सोमनाथ, श्री नागेश्वर, श्री महाकालेश्वर होते हुए श्री ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पर पूर्ण होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *