वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : जिले के एक लाख से ज्यादा किसानों को मिला बीमा राशि लाभ -

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : जिले के एक लाख से ज्यादा किसानों को मिला बीमा राशि लाभ

🔲 दावा राशि सिंगल क्लिक द्वारा 18 सितंबर को हस्तांतरित

🔲 खरीफ 2019 के लिए 282 करोड़ 5 लाख रुपए फसल बीमा

हरमुद्दा
रतलाम, 18 सितंबर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश के किसानों को खरीफ 2019 के अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दावा राशि सिंगल क्लिक द्वारा 18 सितंबर को हस्तांतरित की गई।  रतलाम जिले के 1 लाख 212 किसानों को खरीफ 2019 के लिए 282 करोड़ 5 लाख रुपए फसल बीमा राशि लाभ मिला है।
रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, सांसद प्रतिनिधि शांतिलाल पाटीदार, जिला पंचायत उपप्रधान डी.पी. धाकड़, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, उपसंचालक कृषि जी.एस. मोहनिया तथा बीमा लाभ प्राप्त करने वाले किसानबंधु उपस्थित थे।

जिले में 405 स्थानों पर हुआ सीधा प्रसारण

IMG_20200918_190755

इस दौरान, राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा, सुना गया। जिले में 405 स्थानों पर मुख्यमंत्री के उद्बोधन को लाइव देखा, सुना गया। जिला मुख्यालय के अलावा जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों, मंडियों, कृषि विज्ञान केंद्र पर भी कार्यक्रम प्रसारित हुआ।

इतने हुए बीमा राशि से लाभान्वित

रतलाम जिले की आलोट तहसील के 13 हजार 484 किसानों को बीमा दावा राशि का लाभ मिला है। इसी प्रकार बाजना तहसील के 1074, जावरा के 18050, पिपलोदा के 14669, रतलाम तहसील के 24882, रतलाम शहर के 7184, रावटी के 3515, सैलाना के 5254 तथा ताल तहसील के 12100 किसानों को बीमा दावा राशि का लाभ दिया गया है।

यह थे मौजूद

इसके अलावा जावरा में जनपद पंचायत अध्यक्ष रामविलास धाकड़, विधायक प्रतिनिधि नंदकिशोर महावर, घनश्याम सोलंकी, आलोट में जनपद अध्यक्ष कालूसिंह परिहार, पूर्व मंडी अध्यक्ष उपेंद्रसिंह यादव, सैलाना में जनपद अध्यक्ष रूपजी भगोरा, पूर्व विधायक संगीता चारेल, पिपलोदा में जनपद अध्यक्ष संतोषबाई, बद्रीलाल शर्मा, बाजना में जनपद अध्यक्ष रामकुंवर देवदा तथा सांसद प्रतिनिधि गोविंद डामर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *