जिले में बारिश : आंकड़ा पहुंचा हजार के पार, अभी और है बारिश के आसार
🔲 बंगाल की खाड़ी में बना है फिर सिस्टम
🔲 शनिवार को आलोट रहा सूखा
🔲 बाजना में बरसे 60 मिमी बदरा
🔲 औसत बारिश से जिला आगे
हरमुद्दा
रतलाम, 20 सितंबर। जिले में बारिश का आंकड़ा 1000 मिमी के पार हो गया है। अभी भी बारिश के आसार बने हुए हैं। बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बना है। इसके चलते सोमवार से फिर से एक दौर बारिश का शुरू होगा। शनिवार को आलोट सूखा रहा, वहीं बाजना में सबसे ज्यादा 60 मिमी बदरा बरसे। औसत बारिश के मान से जिला 171.8 मिमी आगे निकल चुका है।
शहर में सात आठ दिनों से शाम सुहानी हो रही है। हर शाम बदरा बरस कर वातावरण में ठंडक घोल रहे हैं। इस सप्ताह झमाझम बारिश का एक दौर और होगा। ऐसे संकेत बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम ने दिए हैं।
औसत बारिश से जिला आगे निकल गया है। जिले की औसत बारिश सितंबर में 845.2 मिमी होती है। इस बार 1017 मिमी औसत बारिश दर्ज हो चुकी है जो कि 171.8 मिमी बारिश अधिक हैं।
सबसे कम जावरा में 5 मिमी बारिश
शनिवार को जिले के आलोट विकासखंड को छोड़कर सभी विकास खंडों में बरसात हुई है। सबसे कम जावरा विकासखंड में 5 मिमी बारिश दर्ज हुई वही रतलाम में 10 मिमी, रावटी में 10.1 मिमी, ताल में 16 मिमी, सैलाना में 17 मिमी तथा पिपलौदा में 22 मिमी बारिश हुई।
औसत रूप से जिले में 17.5 मिमी बारिश दर्ज हुई है। वर्तमान मानसून सत्र में जिले में औसत 1017 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी हैं। जबकि गत वर्ष 1585.1 हुई थी। गत वर्ष की तुलना में 568.1 मिमी बारिश कम हुई है।
कहां कितनी बारिश अब तक
वर्तमान मानसून सत्र में आलोट विकासखंड में 762 मिमी, जावरा विकासखंड में 1020 मिमी, ताल विकासखंड में 918.2 मिमी, पिपलौदा विकास खंड में 900 मिमी, बाजना विकासखंड में 1266 मिमी, रतलाम विकास खंड में 989 मिमी, रावटी विकासखंड में 1054.1 मिमी, सैलाना विकासखंड में 1227 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है।