कोविड-19 महामारी में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों में रोष

🔲 कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना का लाभ सभी कर्मचारियों को दिया जाए समान रूप से

हरमुद्दा
रतलाम, 24 सितंबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियो के वेतन भत्तों में रोक व कटौती तो की ही जा रही है, अब कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना का दायरा सीमित कर प्रदेश के कोरोनो पीड़ितों की सेवा में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से अपने कर्तव्य का पालन कर रहे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों, अन्य सभी विभागों के कर्मचारियों को लाभ से वंचित किया जा रहा है। इससे कोविड-19 महामारी में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा के संरक्षक दीपक सुराना, जिलाध्यक्ष शरद शुक्ला, लघु वेतन कर्मचारी संघ के संरक्षक मुनीर खान, जिला अध्यक्ष दीपक छप्री ने मुख्यमंत्री को योजना की अवधि बढ़ाने के लिए धन्यवाद देते हुए, स्वास्थ्य कर्मियों ₹10000 प्रति माह प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा का ध्यान आकृष्ट करते हुए आग्रह किया है कि मरीजों के समीप सेवा देने वाले कर्मचारी एवं चिकित्सालय के परिसर / भवन में ही कार्य करने वाले व कोविड-19 क्षेत्र में सेवा दे रहे अधिकारी कर्मचारी एक दूसरे से संपर्क में रहते हुए अपने कर्तव्य का पालन करते हैं उनको कोविड-19 योद्धा योजना का लाभ सभी अधिकारी कर्मचारियों को समान रूप से दिया जाए। रुपए 10000 प्रोत्साहन राशि भी दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *