कलेक्टर की पहल : अवैध व्यापार व कालाबाजारी रोकने लिए दल गठित
हरमुद्दा
शाजापुर, 06 अक्टूबर। जिले में रबी वर्ष 2020-21 के लिए उत्तम गुणवत्ता का उर्वरक, पौध संरक्षण औषधि एवं बीज प्रदायकों तथा अवैध व्यापार, कालाबाजारी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने अभियान के संचालन हेतु दल गठित किया है।
दल क्रमांक 01 में अनुभाग शाजापुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एस.एल. सोलंकी (7746856942) को दल प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह दल में अनुभाग शाजापुर के लिए प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी कृषि जेपी शर्मा (9926528307), शाजापुर तहसीलदार डॉ. मुन्ना अड़ (9893586458), प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बीएल सौराष्ट्रीय (9752089173), मो. बड़ोदिया वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व्ही.डी. पाटीदार (9425083465), गुलाना नायब तहसीलदार आकाश शर्मा (8305121247), तहसीलदार मो. बड़ोदिया शत्रुघ्न चतुर्वेदी (9406519503) को अपने-अपने क्षेत्रानुसार सदस्य बनाया गया है।
इसी तरह दल क्रमांक 02 में अनुभाग शुजालपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रकाश कस्बे (9425038737) को दल प्रभारी बनाया है। इसी तरह दल में प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी कृषि जे.पी. शर्मा (9926528307), एसएडीओ एमएल मालवीय (9827437870), तहसीलदार शुजालपुर रमेश सिसोदिया (9131155077), तहसीलदार पोलायकलां एवं अवंतिपुर बड़ोदिया संदीप श्रीवास्तव (9479172225), तहसीलदार कालापीपल राजाराम करजरे (9406882391) एवं कालापीपल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व्ही.पी. सोलिया (9713492113) को सदस्य बनाया गया है।