वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे वन्य प्राणी सप्ताह का समापन : विद्यार्थियों ने लिया उत्साह से भाग, विजेता हुए पुरस्कृत -

वन्य प्राणी सप्ताह का समापन : विद्यार्थियों ने लिया उत्साह से भाग, विजेता हुए पुरस्कृत

1 min read

🔲 उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र पुरस्कृत

हरमुद्दा
रतलाम 07 अक्टूबर। जिला वन विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन जिला वन मण्डलधिकारी डी.एस. डोडवे के मुख्य आतिथ्य में उत्कृष्ट विद्यालय में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत ने की। 1 अक्टूबर से जारी विभिन्न प्रतियोगिताओ का समापन और पुरस्कार वितरण सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में श्री डोडवे ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उनसे वन्य प्राणियों के महत्व को समझने पर जोर दिया। श्री डोडवे ने बताया कि किस प्रकार मानव का अस्तित्व, वन्य प्राणियों से जुड़ा हुआ है। वन्य प्राणी और मनुष्य एक दूसरे के पूरक हैं। अध्यक्षीय उदबोधन में प्राचार्य श्री कुमावत ने प्रतियोगिताओं के महत्व को रेखांकित करते हुए बच्चो को इनमे निरंतर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह थे निर्णायक

निर्णायक की भूमिका गिरीश सारस्वत, पूर्णिमा शर्मा तथा सुनील कदम ने निभाई। कार्यक्रम के संयोजक स्नेहलता भदौरिया और रीना कोठारी ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन पूर्णिमा शर्मा ने किया। आभार रेंज अधिकारी रतलाम एच.के. पटेल ने माना।

यह रहे विजेता

🔲 कविता पाठ

प्रतियोगिताओ के परिणाम इस प्रकार रहे- कविता पाठ में प्रथम-कु.अंजली सोलंकी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम, द्वितीय कु.निर्जला गौर, तृतीय कु. कशिश शर्मा रही।

🔲 मूर्तिकला स्पर्धा

मूर्तिकला स्पर्धा में प्रथम-आशीष उपाध्याय,धर्मवीर, कशिश शर्मा, अंजली, निर्जला, द्वितीय आकांक्षा, रीना, मुदित, निवेश, सुनीतासिंह, तृतीय–अक्षय, दीपक, रूपेश, मो. सुफियान, विनय, एन. के.करमैय्या रहे।

🔲 चित्रकला स्पर्धा

चित्रकला में प्रथम-अक्षय, दीपक, रूपेश, मो. सुफियान, विनय,एन. के.करमैय्या, द्वितीय आकांक्षा, रीना, मुदित, निवेश, सुनीतासिंह, तृतीय-आशीष उपाध्याय, धर्मवीर, कशिश शर्मा, अंजली, निर्जला रहे।

IMG_20201007_192058

यह थे मौजूद

कोरोना गाइड लाइन और सोशल दूरी का पालन करते हुए आयोजित इन प्रतियोगिताओ में विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर वन विभाग के रेंज अधिकारी (शिवगढ़) ए.के. नागोरिया, बी. के.तिवारी (बाजना), आर.एस. सिंगोत (सैलाना) तथा रेंज सहायक (रतलाम) तनवीर खान तथा अन्य अधिकारियों के अलावा उत्कृष्ट विद्यालय के हरीश रत्नावत, ललित मेहता, आरसी पांचाल, सीमा अग्निहोत्री, मंजू गुप्ता, श्रीमती आशा शक्तावत, प्रतिभा तिवारी, अनिल शर्मा, वंदना नाहटा, सुनील कदम, गजेंद्रसिंह चाहर, इको क्लब मास्टर ट्रेनर के के शर्मा विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *