धर्म संस्कृति : 3000 से अधिक मातृशक्ति कर रही गरबा रास के माध्यम से माता की आराधना

ट्रस्ट द्वारा स्मृति चिह्न देकर किया अतिथियों का सम्मान

11 अक्टूबर को मनाई जाएगी अष्टमी

17 अक्टूबर को होगा कन्या भोज

हरमुद्दा
रतलाम, 9 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि के दौरान श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा नवरात्रि उत्सव के दौरान माता रानी का प्रतिदिन आकर्षक श्रंगार पंडित राजेन्द्र शर्मा द्वारा किया जा रहा है। सुप्रसिद्ध भजन गायक दीपक उपाध्याय तथा अरूणा  दिलीप सोनी द्वारा भजनों के माध्यम से माता रानी की आराधना की जा रही है। लगभग 3000 से अधिक मातृशक्ति प्रतिदिन गरबा रास के माध्यम से माता की आराधना कर रही है। इस दौरान मातृशक्ति ने हाथ में तलवार लेकर माता रानी की आराधना भी की

माता रानी का पूजन अर्चन करते हुए अतिथि

ट्रस्ट अध्यक्ष राजाराम मोतियानी, उपाध्यक्ष मोहनलाल भट्ट ,सचिव हरीश कुमार बिंदल, प्रवक्ता राकेश पोरवाल ने बताया कि प्रातः काल मां श्री कालिका माता की आरती समाजसेवी सुभाष जैन, नरेंद्र शर्मा, प्रियंका शर्मा आदि ने की। निराश्रित भाइयों के भोजन प्रसादी से पूर्व माता रानी को भोग सीए प्रवीण मंत्री व हंसा माहेश्वरी ने लगाया। ट्रस्ट द्वारा सुभाष जैन ,नरेंद्र शर्मा, प्रियंका शर्मा, हंसा माहेश्वरी व प्रवीण मंत्री आदि को स्मृति चिह्न देकर व दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया गया। 

सम्मानित अतिथियों के साथ ट्रस्ट के पदाधिकारी

श्री कालिका माता परिसर में गरबे से पूर्व प्रतिदिन आकर्षक रंगोली अजय चौहान, दीपक शर्मा, जयेश कसेरा, अमन सक्सेना आदि द्वारा बनाई जा रही है ।

11 अक्टूबर को मनाई जाएगी अष्टमी

श्री कालिका माता मंदिर में अष्टमी का पर्व 11 अक्टूबर शुक्रवार को मनाया जाएगा। सुबह 8 बजे हवन होगा व उसके बाद पूर्णाहुती होगी तथा दशहरा 12 अक्टूबर शनिवार को मनाया जाएगा। मंडल द्वारा नगर पालिक निगम से भगवान राम की सवारी शाम 6 बजे निकाली जाएगी।

17 अक्टूबर को होगा कन्या भोज

17 अक्टूबर गुरुवार को सुबह 11 बजे शरद पूर्णिमा के दिन कालिका माता सत्संग हॉल में सभी गरबा खेलने वाली माता बहनों को लाणी वितरण किया जाएगा तथा कन्या भोज का आयोजन किया जाएगा। उक्त  कार्यक्रम में माता बहनों को गरबा खेलने का पास लाना अनिवार्य होगा।

दे रहे हैं नियमित सेवाएं

मंदिर परिसर में व्यवस्था के लिए मंडल के कार्यकर्ता बृजेश सक्सेना, चिराग देवड़ा, पवन राठौड़, मनीष उपाध्याय, पवन देवड़ा, मोहन कसेरा, पुखराज भाटी, आयुष चौहान, कमलेश मित्तल, अभिषेक चौहान नियमित सेवाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *