सामाजिक सरोकार : हर मौसम में अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी शिद्दत के साथ कर रहे डाक कर्मचारी
⚫ श्रम संगठनों की संयुक्त समिति के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा
⚫ 150 वा विश्व डाक दिवस मनाया
हरमुद्दा
रतलाम, 9 अक्टूबर। 150 वे विश्व डाक दिवस पर मुख्य डाक घर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अथिति ओ पी मीणा सहायक डाकपाल, एवं विशिष्ठ अतिथि अश्विनी शर्मा अध्यक्ष श्रम संगठनों की संयुक्त समिति थे।
यह जानकारी देते हुए निरंजन गिरी ने बताया कि पूरे देश में डाक सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। आमजन को पोस्ट ऑफिस की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवा कर अधिक से अधिक जनता को पोस्ट ऑफिस से जोड़ने का आह्वान किया है।
कर्तव्य का निर्वहन पूरी शिद्दत से
श्री शर्मा ने कहा कि वर्तमान दौर मे पोस्ट ऑफिस की प्रासंगिकता स्वत सिद्ध है। आधुनिक समय में प्राइवेटाइजेशन के वावजूद डाक कर्मचारी हर मौसम में अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी शिद्दत के साथ कर रहे। 150 वे स्थापना दिवस पर हमे आमजन में डाक टिकट की महता और इससे जुड़े अन्य रोचक पहलुओं को स्कूलों में प्रचार प्रसार की आवश्यकता है।
यह थे मौजूद
इस अवसर दैनिक संग्रह संघ के दिलीप जैन, कैलाश छाबड़ा, कन्नू गेहलोत, रितेंद्र सिंह, श्री कृष्णपाल सिंह उपस्थित थे।