होली स्पेशल दो ट्रेन चलेगी गांधीधाम से भागलपुर व अहमदाबाद-पटना के मध्य
हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम,। होली पर्व पर यात्रियों के दबाव के चलते पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर दो ट्रेन चलेगी। अहमदाबाद से पटना के लिए एक फेरा होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसी तरह गांधीधाम-भागलपुर के मध्य भी चलेगी।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि होली के दौरान गाड़ियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 09421/09422 अहमदाबा-पटना-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को स्पेशल किराया के साथ चलाया जाएगा।
गाड़ी संख्या 09421 दिनांक 18 मार्च 19 को अहमदाबाद से 23.25 दिन सोमवार को चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(03.42/03.44), रतलाम (05.50/06.00), नागदा (07.10/07.12) होते हुए दिनांक 20 मार्च 19 को 08.45 बजे पटना पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09422 पटना अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 20 मार्च 19 दिन बुधवार को पटना से 11.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (11.30/11.32, 21.03.19), रतलाम (12.10/12.12) एवं दाहोद (13.40/13.42) होते हुए दिनांक 21 मार्च 19 गुरुवार को 18.25 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में नडियाड, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर, इलाहाबाद, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनो पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, पांच थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
गांधीधाम से भागलपुर
इसी तरह गाड़ी संख्या 09451/09452 गांधीधाम-भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 15 मार्च 19 दिन शुक्रवार को गांधीधाम से 17.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (04.05/04.07), रतलाम (06.00/06.05) होते हुए दिनांक 17 मार्च 19 को 18.00 बजे भागलपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 18 मार्च 19 दिन सोमवार को भागलपुर से 06.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(19.50/19.55, 19 मार्च 19) एवं दाहोद(21.38/21.40) होते हुए दिनांक 20 मार्च 19 बुधवार को 08.00 बजे गांधीधाम पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में भचाऊ, सामाख्याली, धरांगधरा, अहमदाबाद, नडियाड, गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडोन सिटी, बयाना, भरतपुर, अचनेरा, मथुरा, कासगंज, फारुखाबाद, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर, मुंगेर एवं सुल्तानगंज स्टेशनो पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं छः सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।