एक्शन में पुलिस : सावधान अभिभावकों, नाबालिगों को दिए दो और चार वाहन चलाने को तो होगा 25000 जुर्माना, 3 साल की सजा

अपराधों की ओर बढ़ रहे है नाबालिगों के कदम
शाम 7 बजे से पेट्रोलिंग, नाबालिगों की होगी धर पकड़
वाहनों की होगी चेकिंग, हथियार निकले तो कार्रवाई
स्कूल संचालकों को भी दी जाएगी चेतावनी
हरमुद्दा
रतलाम, 28 मार्च। शहर में नाबालिग की अपराध की और कदम बढ़ रहे हैं,अंकुश लगाने के लिए अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है अभिभावकों को सावधान किया है कि यदि नाबालिगों को दो और चार पहिया वाहन चलाने को दिए तो ₹25000 जुर्माना और 3 साल की सजा हो सकती है।

यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि शहर में हो रहे अपराधों में नाबालिग की संलिप्तता के चलते पुलिस ने विशेष योजना बनाई है। इसके तहत स्कूलों में जाकर संचालकों को समझाइश दी जाएगी कि कोई भी नाबालिग बच्चे दो और चार पहिया वाहन लेकर ना आए। इसके साथ ही अभिभावकों को भी चेतावनी दी गई है कि वह अपने 18 वर्ष से कम उम्र के बेटे बेटियों को दो और चार पहिया वाहन ना दें। विशेष चेकिंग अभियान में यदि वह पकड़े तो ₹25000 का जुर्माना और 3 साल की सजा का प्रावधान है।

ऐसी स्थिति में अभिभावक भी बनाए जाएंगे आरोपी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में नाबालिग हथियार लेकर भी घूम रहे हैं, उनकी भी धर पकड़ हो रही है। ऐसे सभी पर नजर रखने के लिए शाम 7 बजे से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और वाहनों का निरीक्षण किया जाएगा, नाबालिग वाहन चलाते मिले तो कार्रवाई होगी। इसके साथ ही निरीक्षण में डिक्की में हथियार मिला तो अभिभावक को भी आरोपी बनाया जाएगा।