चित्तौड़गढ़-शंभूपुरा के मध्य दोहरीकरण के कारण कुछ यात्री गाड़ियां रहेगी निरस्त
हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़-शंभूपुरा के मध्य दोहरीकरण कार्य किए जाने के कारण मंडल के कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि चित्तौड़गढ-शंभूपुरा के मध्य दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है। इस हेतु गाड़ियों को निरस्त/शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा है। विवरण निम्नानुसार है।
गाड़ी संख्या 59812 जमुना ब्रिज रतलाम पैसेंजर, जमुना ब्रिज से दिनांक 11 मार्च 19 से 15 मार्च 19 तक चलने वाली निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 59811 रतलाम जमुनाब्रिज पैसेंजर, रतलाम से दिनांक 13 मार्च 19 से 17 मार्च 19 तक चलने वाली निरस्त रहेगी।
गाड्री संख्या 19327 रतलाम उदयपुर पैसेंजर, रतलाम से दिनांक 12 मार्च 19 से 16 मार्च 19 तक चलने वाली निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 19328 उदयपुर रतलाम पैसेंजर, उदयपुर से दिनांक 13 मार्च 19 से 17 मार्च 19 तक चलने वाली निरस्त रहेगी।
पूर्व में 14 मार्च 19 तक 12 जोड़ी गाड़ियों को चंदेरियों स्टेशन पर शंटिंग कराया जा रहा था तथा उक्त गाड़ियों का चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर आगमन नहीं हो रहा था, उनके समय को तीन दिन और बढ़ाया गया है। अब यह प्रक्रिया 17 मार्च 19 तक लागू रहेगी।