हरेक स्कूल में लड़कियों को दिया जाए जूडो प्रशिक्षण: पूनम चौपड़ा

हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम, 9 मार्च।सेल्फ डिफेन्स के लिए जूडो एक नंबर है। इसको हर स्कूल में लागू करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इसे सीखना चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर महिला खुद अपनी रक्षा कर सकें। यह विचार भारत की पहली महिला अर्जुन अवार्ड जूडो से सम्मानित पूनम चौपडा ने व्यक्त किए।
पूनम चौपड़ा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रबल सामाजिक संस्था व अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण में उपस्थित थीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कांतिलाल भूरिया, शहर अध्यक्ष विनोद मिश्रा मामा, नेता प्रतिपक्ष यास्मीन शैरानी, कार्यवाहक अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा, मयंक जाट ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
महिलाएं आगे आएं
श्री भूरिया ने कहा आज महिलाएं देश के कई अहम पदों पर है। जो महिलाएं सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही है, उनसे प्रभावित होकर अन्य महिलाएं भी आगे आएं।
यह रही विजेता
विजेता महिलाओं में कुर्सी रेस में प्रथम हेमलता दीक्षित, द्वितीय बलवीर कौर, तृतीय रश्मि। चम्मच रेस में प्रथम सुमन प्रजापती, द्वितीय सीमा राठौर, तृतीय रुख्सार। 100 मीटर रेस में प्रथम मीना राव, द्वितीय सोनाली विश्वकर्मा, तृतीय पूनम विश्वकर्मा सहित 80 महिलाओं को श्री भूरिया ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संचालन अदिति दवेसर ने किया।
रहा विशेष सहयोग
कार्यक्रम में संगीता कांकरिया, पुष्पा यादव, सुमन प्रजापति, तक्षशीला कमेडिया, अमिताभ शर्मा, दीपू सरदार, रोहित मीणा, संदीप नागर, रवि सिसौदिया का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *