चुनाव आयोग सख्त: कोई भी राजनीतिक दल सैनिकों के पोस्टर उपयोग नहीं करें
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने अभी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं लेकिन कड़ा रुख अभी से अख्तियार कर लिया है। चुनाव आयोग नेे राजनीतिक दलों को सतर्क करते कहा कि देखने आ रहा है कि कई राजनीतिक दल सेना का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए कर रहे हैं, इस बंद किया जाए। सभी राजनीतिक दलों से अपने चुनाव अभियान में सैनिकों और सैन्य अभियानों की तस्वीर का इस्तेमाल करने से बचने को कहा है।
चुनाव आयोग ने शनिवार को 2013 में जारी निर्देश का हवाला देते हुए सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों से अपने पार्टी प्रतिनिधियों और उम्मीदवारों से इसका सख्ती से पालन कराने की बात कही है।
2013 में हुई थी शिकायत
आयोग ने एक राजनीतिक दल के पोस्टर में वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर के कथित इस्तेमाल को संज्ञान लेते हुए राजनीतिक दलों को ऐसा करने से बचने को कहा है। उल्लेखनीय है कि आयोग ने दिसंबर 2013 में रक्षा मंत्रालय की शिकायत पर निर्देश जारी किया था। मंत्रालय ने विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों द्वारा चुनाव अभियान में सैन्यकर्मियों की तस्वीर का इस्तेमाल करने पर चुनाव आयोग का ध्यान आकर्षित करते हुए इसे रोकने के लिए उपयुक्त निर्देश जारी करने का अनुरोध किया था।