सात जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में आरक्षण की शुरुआत 12 अक्टूबर से

हरमुद्दा

रतलाम 10 अक्टूबर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए सात जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल गाड़ियाँ चलेगी। गाड़ियों में आरक्षण की शुरूआत 12 ,14 एवं 15 अक्टूबर से होगी।
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा सात जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल गाड़ियों के परिचालन की शुरुआत की जा रही है।

गाड़ियों में से गाड़ी संख्या 02961/02962 मुम्बई सेंट्रल इंदौर मुम्बई सेंट्रल अवंतिका स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 09305 डॉ. अम्बेडकर नगर कामाख्या स्पेशल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 09209 वलसाढ़ पुरी स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 09075 बान्द्रा टर्मिनस रामनगर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 12 अक्टूबर से आरक्षण की शुरुआत होगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09021 बान्द्रा टर्मिनस लखनऊ जं. स्पेशल एक्सप्रेस में 14 अक्टूबर, 2020 से, गाड़ी संख्या 02941 भावनगर आसनसोल स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 09111 वलसाढ़ हरिद्वार स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 15 अक्टूबर, से आरक्षण की शुरुआत होगी।  इन सभी गाड़ियों के सामान्य कोच में सीटों का आरक्षण सेकेंड सीटिंग कोच के रूप में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *