रतलाम मंडल से होकर गुजरेगी दो जोड़ी एसी स्पेशल ट्रेन
हरमुद्दा
रतलाम 10 अक्टूबर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए दो जोड़ी एसी स्पेशल यात्री गाड़ियां चलेगी। हजरत निजामुद्दीन पुणे हजरत निजामुद्दीन एसी स्पेशल दुरंतो एक्सप्रेस एवं हजरत निजामुद्दीन पुणे हजरत निजामुद्दीन एसी स्पेशल एक्सप्रेस चलेगी।
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो जोड़ी एसी स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया जाएगा।
हजरत निजामुद्दीन पुणे हजरत निजामुद्दीन
गाड़ी संख्या 02264/02263 हजरत निजामुद्दीन पुणे हजरत निजामुद्दीन एसी स्पेशल दुरंतो एक्सप्रेस (द्विसाप्ताहिक)- गाड़ी संख्या 02264 हजरत निजामुद्दीन पुणे एसी स्पेशल दुरंतो एक्सप्रेस 15 अक्टूबर, 2020 से निजामुद्दीन से प्रति सोमवार एवं गुरुवार को 10.55 बजे चलकर कोटा (15.20/15.30), रतलाम (18.35/18.18.40), वडोदरा (22.23/22.33) एवं वसई रोड (03.50/03.55) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन पुणे जंक्शन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02263 पुणे हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एसी स्पेशल एक्सप्रेस 16 अक्टूबर, 2020 से पुणे स्टेशन से प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को 11.10 बजे चलकर वसई रोड (14.35/14.40), वडोदरा (18.34/18.44) रतलाम (22.10/22.15) एवं कोटा जं. (01.00/01.10) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 06.55 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुँचेगी। इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, चार सेकेंड एसी एवं दस थर्ड एसी के कोच रहेंगे।
हजरत निजामुद्दीन पुणे हजरत निजामुद्दीन
गाड़ी संख्या 02494/02493 हजरत निजामुद्दीन पुणे हजरत निजामुद्दीन एसी स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक)-
गाड़ी संख्या 02494 निजामुद्दीन पुणे एसी स्पेशल एक्सप्रेस 16 अक्टूबर, 2020 से निजामुद्दीन से प्रति शुक्रवार को 21.35 बजे चलकर कोटा (02.55/03.05), रतलाम (07.00/07.10), वडोदरा (11.15/11.25) सूरत (13.17/13.22), वापी (14.33/14.35) एवं वसई रोड (16.20/16.25), कल्याण (17.47/17.50) एवं लोनावाला (19.37/19.40) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 21.25 बजे पुणे जंक्शन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02493 पुणे निजामुद्दीन एसी स्पेशल एक्सप्रेस 18 अक्टूबर, 2020 से पुणे स्टेशन से प्रति रविवार को 05.15 बजे चलकर लोनावाला (06.08/06.10), कल्याण (07.47/07.50), वसई रोड (08.50/09.00), सूरत (12.10/12.20), वडोदरा (14.03/14.13) रतलाम (18.20/18.30) एवं कोटा जं. (22.10/22.20) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 05.35 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुँचेगी।
इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, छ: सेकंड एसी एवं दस थर्ड एसी के कोच रहेंगे। स्टेशन एवं यात्रा के दौरान गाड़ी में यात्रियों को कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।