भले ही नीलगाय फसलों को बर्बाद करे लेकिन ग्रामीणों ने बच्चे की जान बचाई मानवता के नाते
हरमुद्दा
पिपलौदा, 12अक्टूबर। वैसे तो नीलगाय के आतंक को लेकर ग्रामीण परेशान है तथा अपने खेतों में इनसे फसलों को बचाने के लिए विभिन्न प्रयास करते हैं, लेकिन ग्राम चंदावता में ग्रामीणों तथा सरपंच ने मिल कर यह साबित कर दिया कि नुकसान से मानवता बड़ी है।
ग्राम में कुछ कुत्तों ने नीलगाय के एक बच्चे को पकड़ कर नोंचना शुरू कर दिया। यह देख ग्राम के सरपंच राहुलसिंह तथा ग्रामीणों ने मिल कर बछड़े को कुत्तों से बचाया तथा डायल 100 व सुखेड़ा चौकी प्रभारी अशोकसिंह तोमर को सूचना की। श्री तोमर ने तत्परता दिखाते हुए डायल 100 से बछड़े को उपचार के लिए पिपलौदा भेजा। पिपलौदा के पशुचिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया। थाना प्रभारी केएल पटेल ने वन विभाग सैलाना को सूचना की तथा वन विभाग की टीम बछड़े को उपचार के लिए सैलाना ले गई।