238 आंगनवाड़ी केंद्रों पर मनाया अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस
हरमुद्दा
पिपलौदा, 12 अक्टूबर। नगर सहित विकासखंड क्षेत्र के 238 आंगनवाड़ी केंद्रों पर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला परियोजना समन्वयक विनिता लोढ़ा के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रमों में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की विभिन्न रांगोलियां बनाई गई।
नगर मे आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 12,13,14 तथा 15 की आंगनवाड़ी मिनी आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता व सहायिका ने वार्ड नं 13 आंगनवाड़ी केंद्र पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें बालिकाओं के परिजनों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जानकारी दी तथा हस्ताक्षर करवाकर शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित माताओं को लिंग परीक्षण तथा गर्भपात नही कराने की समझाइश दी। ग्राम बडायला माताजी मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से आंगनवाड़ी भवन परिसर में रंगोली बनाई तथा गाँव मे रैली निकाली गई। बडायला माताजी आशा कार्यकर्ता टीना कुँवर सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रही। कार्यक्रम मे सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा हितग्राही उपस्थित थे। नगर में कार्यक्रम का संचालन ऋतु भाटी ने किया। आभार रतन खेर ने माना।