निगम आयुक्त ने निगम अधिकारियों को सौंपे दायित्व
हरमुद्दा
रतलाम, 12 अक्टूबर। कार्य व्यवस्था एवं प्रशासकीय दृष्टि से नगर निगम में कार्यरत सहायक आयुक्त, प्रभारी सहायक यंत्री, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, उपयंत्री को निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने नए सिरे से दायित्व सौंपे।
🔲भविष्य कुमार खोब्रागड़े, सहायक आयुक्त को प्रभारी उपायुक्त के दायित्व के साथ नगर जनगणना अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, ई-नगर पालिका, अमृत सागर झील संरक्षण योजना तथा विकास शाखा के विभाग प्रमुख दायित्व सौंपा।
🔲 नीता जैन, सहायक आयुक्त को राजस्व विभाग व संपत्तिकर विभाग का प्रभारी अधिकारी।
🔲 ज्योति सुनारिया, सहायक आयुक्त को श्रम शाखा-निर्माण श्रमिकों का पंजीयन, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल, समस्त जनकल्याणकारी योजनाऐं, संबंल योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व लोक सूचना विभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
🔲एम.के. जैन, प्रभारी सहायक यंत्री को स्वास्थ्य विभाग के सौंपे गए दायित्व से मुक्त कर कर्मशाला व प्रकाश विभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
🔲 एपी सिंह, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी का दायित्व के साथ कर्मशाला विभाग का दायित्व सौंपा है।
🔲 सिद्धार्थ सोनी, उपयंत्री को कर्मशाला विभाग के कार्य से मुक्त कर प्रकाश विभाग का दायित्व सौंपा है ।