गुणवतापूर्वक परीक्षा परिणाम देंगे तो यह सौगात होगी सार्थक : डॉ. पाण्डेय

🔲 हाईस्कूल धामेडी भवन का लोकार्पण

हरमुद्दा
रतलाम, 13 अक्टूबर। जिस उद्देश्य से गुणवतापूर्वक विद्यालय भवन निर्मित किये गये है, उसी अनुरूप विद्यार्थी गुणवतापूर्वक परीक्षा परिणाम देंगे तो यह सौगात सार्थक हो जाएगी।
यह बात जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने पिपलोदा विकासखंड के ग्राम धामेडी में एक करोड़ रु की लागत से नवनिर्मित शासकीय हाईस्कूल भवन के लोकार्पण अवसर पर कही। कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीनदयाल पाटीदार, भेरुलाल पाटीदार, जनपद पंचायत पिपलोदा के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश धाकड़, बद्रीलाल शर्मा, जनपद सदस्य अशोक मालवीय, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा के सहायक परियोजना अधिकारी अशोक लोढा भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण

कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के 497 करोड़ रु की लागत से 145 हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी, कन्या परिसर व छात्रावास परिसर भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया।

छात्राओं ने फीता काटकर किया स्कूल का लोकार्पण

IMG_20201013_203642

उल्लेखनीय है कि जावरा विधानसभा क्षेत्र में विगत वर्षो में सात हायर सेकेंडरी व हाई स्कूल भवनों की स्वीकृति मिली एक-एक करोड़ रु की लागत से निर्मित होने वाले स्कूल भवनों का निर्माण लोक निर्माण पीआईयू विभाग किया। इसी तरह सात हाईस्कूल व 3 हायर सेकेंडरी स्कूलों के उन्नयन की सौगात भी मिली। हाईस्कूल धामेडी में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक डॉ. पाण्डेय ने स्कूल की छात्राओं के हाथों फीता कटवाकर शुभारम्भ किया। स्कूल भवन का अवलोकन कर निर्माण कार्य की प्रशंसा की। स्कूल में उपस्थित छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण भी किया गया।

यह थे मौजूद

लोकार्पण कार्यक्रम में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अतुल गौड़, मुकेश मोगरा, राजेन्द्रसिंह गुडरखेडा, अशोक गुजराती, अमित पाठक, सरपंच संजय पाटीदार, उपसरपंच पप्पूलाल माली, शिक्षा विभाग के सहायक संचालक महेश मिश्रा, संकुल प्राचार्य राजेन्द्र बोस, प्रभारी प्राचार्य राजेश सोलंकी, प्रधानाध्यापक रामगोपाल कुमावत, राजेश जोशी, संजय भट्ट के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामवासी, विद्यालय परिवार एवं विभागीय अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। संचालन जयेंद्रसिंह राठौर ने किया। आभार सरपंच शसंजय पाटीदार ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *