कोरोना कहर : 50 वर्षीय पुरुष हार गया जिंदगी, और हो गई 49 वीं मौत
हरमुद्दा
रतलाम, 13 अक्टूबर। कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक महिला पुरुष और बच्चे प्रभावित हो रहे थे और स्वस्थ होकर जा रहे थे। मरने वालों का आंकड़ा काफी मंद गति से बढ़ रहा था लेकिन अक्टूबर में सितंबर की गति जारी है। ठीक हो कर घर जाने के बजाय जिंदगी से हार रहे हैं। 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि रतलाम के सेठी नगर निवासी 50 वर्षीय कॉविड पॉजिटिव पुरुष को 10 अक्टूबर को भर्ती किया गया था, उनकी मृत्यु 11 अक्टूबर को हो गई। जनसंपर्क विभाग को मंगलवार को ही जानकारी मिली।
तब तक सारा खेल खत्म
इन दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति अगले दिन ही दम तोड़ रहे हैं। अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। इससे लगता है कि या तो संक्रमित व्यक्तियों का उपचार सही तरीके से नहीं हो रहा है या फिर संक्रमित व्यक्ति काफी विलंब से अपनी जांच करवा रहे हैं, जब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तब तक सारा खेल खत्म हो गया होता है। कोरोना वायरस से जान गवाने वाले की संख्या जिले में 49 हो गई है। अगस्त तक जहां केवल 19 महिला पुरुष की मौत संक्रमण के कारण हुई थी। सितंबर में आंकड़ा तेजी से बढ़ा और 21 महिला, पुरुष और बुजुर्ग को जान गवा बैठे। अक्टूबर में अब तक 9 लोगों की जान कोरोना वायरस चली गई है जिसमें 18 वर्षीय युवती भी शामिल है।