कार्रवाई का डंडा : सड़क पर घूमने वाले 20 मवेशियों को पकड़ा
🔲 14 मवेशी पालकों व चारा बेचने वाले 2 व्यक्तियों पर किया अर्थदण्ड
हरमुद्दा
रतलाम, 13 अक्टूबर। शहर की सड़कों एवं चौराहों पर स्वच्छंद रूप से विचरण करने वाले मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाई के तहत मंगलवार को 20 मवेशियों को पकड़ा, 14 मवेशी पालकों व चारा बेचने वाले 2 व्यक्तियों पर अर्थदण्ड किया गया।
कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम गोपालचन्द्र डाड व निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देश पर स्वास्थ्य अमले द्वारा शास्त्री नगर, न्यू रोड, देवरा देवनारायण नगर, ओझाखाली आदि क्षेत्रों में स्वच्छंद रूप से विचरण करने वाले 20 मवेशियों को पकड़कर जावरा गौशाला भेजा गया।
इन मवेशी मालिकों पर हुई कार्रवाई
इसके अलावा स्वच्छंद रूप से विचरण करने वाले मवेशियों के मालिक इमरान खान व कमल मोहन नगर, जितेन्द्र, शेर मोहम्मद, मेघराज व इब्राहिम विरियाखेड़ी, मिलपान जोशी इन्द्रा नगर, कृष्णादेवी देवरादेव नारायण नगर, दिलीप बरबड, राजेश बाबुलाल ओझााखाली पर 500-500, अन्नु बालाजी मिड टाउन, अमन मोहन नगर, जगन्नाथ बरबड पर 1000-1000 का अर्थदण्ड किया गया। इसके अलावा त्रिवेणी रोड पर सड़क किनारे चारा बेचने व गंदगी करने पर वहीद- अब्दुल लतीफ व मोनलाल-भागीरथ पर 250-250 का अर्थदण्ड किया गया।