साहित्यकार डाॅ. झाला को हिन्दी साहित्य सम्मेलन का प्रतिष्ठित भवभूति अलंकरण

हरमुद्दा

शाजापुर, 16 अक्टूबर। नगर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं सेवानिवृत्त प्राध्यापक डाॅ. दुर्गाप्रसाद झाला को मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन का प्रतिष्ठित ‘भवभूति अलंकरण‘ प्रदान किया जाएगा।

IMG_20201016_190049

मध्यप्रदेश प्रगतिशील लेखक संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र गौड़ ने हरमुद्दा को बताया कि यह पुरस्कार डाॅ. झाला एवं साहित्यकार ओम भारती को संयुक्त रूप से प्रदान किया जाएगा। अलंकरण प्रदान किए जाने के निर्णायक मंडल में सर्वश्री राधावल्लभ त्रिपाठी, राजेश जोशी एवं रमाकांत श्रीवास्तव शामिल थे।

अनेक काव्य संकलन प्रकाशित 

श्री गौड़ ने बताया कि डाॅ. झाला के अनेक काव्य संकलन प्रकाशित एवं साहित्य के सुधिजनों में लोकप्रिय हो रहे हैं। प्रलेसं के पदाधिकारी शांतिविलास शर्मा, डाॅ. जगदीश भावसार, डाॅ. हेमंत दुबे, योगेश उपाध्याय, कैलाश गौड़, श्रीमती संतोष शर्मा, रियाज बेतकल्लुफ, साजिद रईस वारसी, तमकीनउद्दीन, सज्जाद एहमद कुरैशी ने डाॅ.झाला को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *