वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना : शपथ पर हस्ताक्षर किए अतिथियों ने, प्रचार रथ को दिखाई हरी झण्डी -

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना : शपथ पर हस्ताक्षर किए अतिथियों ने, प्रचार रथ को दिखाई हरी झण्डी

1 min read

🔲 सांसद और विधायकों ने शील्ड प्रदान कर किया बालिकाओं का सम्मान

🔲 विधायक काश्यप का हुआ सम्मान, फोल्डर का किया विमोचन

हरमुद्दा
रतलाम, 16 अक्टूबर। जिला स्तरीय बीटिया सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सांसद और विधायक के हाथों बिटियाओं का सम्मान किया गया।  अतिथियों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ पर हस्ताक्षर किए गए। जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए एलईडीयुक्त प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

आयोजन में सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, राजेन्द्रसिंह लूनेरा, पूर्व विधायक संगीता चारेल, कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर जमुना भिडे, एसडीएम शिराली जैन, एसडीएम रतलाम ग्रामीण एम.एल. आर्य, महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक रविन्द्र कुमार मिश्रा, सहायक संचालक रामनिवास बुधोलिया, अंकिता पंड्या तथा महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

इनका हुआ सम्मान

IMG_20201016_210704

कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में रतालम जिले की कक्षा 10 वीं की टापर चार बालिकाओं कु. पूजा राधेश्याम पाटीदार, कु. सुहाना फिरोज खान, कु. हिरल राजेश बोहरा, कु. हर्षिता गोविन्द गौर, कक्षा 12 वीं जिले की 6 टापर बालिकाओं कु. शीतल कसेरा, कु. अशफिया असलम खान, कु. समीक्षा राकेश मोगरा, कु. फरहाना सादिक शाह, कु. रिसलत हुसैन को उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी बालिकाओं के बैंक खाते में प्रति बालिका 5 हजार रुपए के मान से एनईएफटी द्वारा राशि जमा की गई।

फूलों की रंगोली की हुई सराहना

महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी, कु. हेमलता गेहलोत, आंगनवाडी कार्यकर्ता सुषमा अग्निहोत्री द्वारा तैयार की गई फूलों की रंगोली की उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अमले द्वारा सराहना की गई।

फोल्डर का हुआ विमोचन

IMG_20201016_210718

जिला कार्यक्रम अधिकारी वीनिता लोढा के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ हेतु तैयार किए गए फोल्डर का भी विमोचन किया गया।

विधायक काश्यप का किया सम्मान

चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा दो वर्षों के कुपोषित बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिए चलाए गए सराहनीय कार्य के लिए महिला बाल विकास विभाग की ओर से सांसद श्री डामोर ने विधायक श्री काश्यप का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा रतलाम शहर के कुपोषित बच्चों के श्रेणी सुधार के लिए तैयार किए गए सुपोषण किट वितरण का शुभारंभ किया गया, जिससे कुपोषित बच्चों का कुपोषण दूर हो सके।

इनका रहा सहयोग

महिला बाल विकास विभाग की बाल संरक्षण अधिकारी पंवरकुंवर सिसौदिया, योगेन्द्रसिंह चौहान, सत्यनारायण जोशी, संजय आगरकर, जगदीश गेहलोत, यशोदाकुंवर राजावत, अजयसिंह, रोहित मिश्रा एव कु. आयुषी पोरवाल का सराहनीय सहयोग रहा। आभार श्री कुमार मिश्रा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *