सघन जांच : स्कूलों पर मिले ताले, कई स्कूलों में जांच दल को मिली लापरवाही, होगी कार्रवाई

🔲 जिला स्तरीय दल द्वारा स्कूलों की मॉनिटरिंग शुरू

हरमुद्दा
रतलाम, 21 अक्टूबर। जिला स्तरीय सघन जांच दल द्वारा स्कूलों का निरीक्षण किया गया जिसमें अनेक खामियां मिली। असावती उ मा विध्यालय सुबह सवा 11 बजे, बिनोली हाईस्कूल दोपहर 2.30 बजे, रोजाना हाई स्कूल दोपहर 2.45 बजे दल को बन्द पाए गए। मांडवी में हमारा घर हमारा विद्यालय के अंतर्गत व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए। इन विद्यालयों के स्टाफ सदस्यों पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा के निर्देश पर जिले के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों की सघन मॉनिटरिंग जिला स्तरीय मोनिटरिंग दल द्वारा बुधवार से शुरू हुई।

इन बिंदुओं पर हुई जांच

अभियान में जांच दल द्वारा हमारा घर; हमारा विद्यालय के संचालन की समीक्षा, सभी स्कूलों में LED से अध्यापन की व्यवस्था स्थापना, कोविड19 से बचाव का क्रियान्वयन, विभिन्न शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन, प्रयोगशाला को सुसज्जित करना आदि की मॉनिटरिंग एवं संस्थाओं में शैक्षिक नवाचारों को प्रोत्साहित करना है।

यहां पर हुआ निरीक्षण

जिला स्तरीय मॉनिटरिंग दल द्वारा पहले दिन असावती, मांडवी, गोंदीधर्मशी, रोला, रिंगनोद, बिनौली, रोज़ाना एवं चौरासी बडायला के विद्यालयों की औचक मॉनिटरिंग की गई।

कोविड-19 के पालन की दी सीख

रोला, गोंदीधर्मशी में क्लास में बच्चों को अध्यापन कराया जा रहा था। सोशल डिस्टेन्स और कोविड के निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई। चौरासी बडायला और रिंगनोद में स्थितियां ठीक पाई गई।

यह थे दल में

सघन जांच दल में ज्ञान पुंज दल के सह समन्वयक प्राचार्य जितेंद्र जोशी और सदस्य गजेंद्र सिंह राठौर, आरसी मईड़ा साथ थे।

होगी कार्रवाई

स्कूलों के सघन निरीक्षण की सूचना पहले से ही संबंधित को दी गई थी। इसके बावजूद वे स्कूल में मौजूद नहीं थे। उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। तत्पश्चात संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर 1 दिन का वेतन काटा जाएगा।

🔲 केसी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, रतलाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *