बड़ी कार्रवाई : 3 करोड़ से अधिक की राशि का सट्टा पकड़ने में पुलिस को मिली कामयाबी, पुलिस पर हुआ पथराव, तीन आरोपी भागे
हरमुद्दा
जावद, 21 अक्टूबर। नीमच जिले के जावद तहसील में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ रुपए से अधिक राशि का सट्टा पकड़्ने में कामयाबी हासिल की है। सट्टेबाजों ने पूलिस की दबिश से बचने के लिए परिजनों और ग्रामीणों का सहारा भी लिया और पुलिस पर पथराव भी करवाया जिसकी आड़ में 3 आरोपी भाग गए।
जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशों के तहत नीमच जिले के शहरी क्षेत्र में सट्टेबाजों के खिलाफ हो रही लगातार कार्रवाई के चलते अब सट्टेबाजों ने पूलिस से बचने के लिए ग्रामीण इलाकों का रुख कर लिया है। सरवानिया महाराज पूलिस चौकी टीम ने चौकी प्रभारी रामपाल सिंह के नेतृत्व में पालरा खेड़ा में 3 करोड़ से अधिक राशि का आईपीएल का सट्टा पकड़ा है। मौके से 3 आरोपि को भागने में कामयाब रहे। सटोरियों के हौंसले इतने बुलंद थे कि पुलिस की दबिश के दौरान आरोपियों के परिजनों द्वारा कार्रवाई का विरोध करते हुए पुलिस टीम पर पथराव भी किया गया, जिसमें आरोपियों को चिह्नित कर पुलिस द्वारा पृथक से कार्रवाई की जाएगी। इसी पथराव के बीच मौका देख तीनों आरोपी भाग निकलने में सफल हो गए।
यह मिला सटोरियों के कब्जे से
एसपी श्री राय ने बताया की ग्राम पालराखेड़ा में दबिश दी गई जिसमें आरोपी भंवरसिंह पिता दलपत सिंह निवासी पालरा खेड़ा, कृष्णपाल सिंह पिता दलपत सिंह निवासी पालरा खेड़ा और लव पिता गोपाल भूतड़ा निवासी जावद मौके से फरार हो गए जिन्हे नामजद किया गया । मौके से 11 मोबाइल व 4 हजार 360 रुपए नकदी जब्त करने के साथ ही 15 दिन का रिकॉर्ड जब्त किया गया है। चौकी प्रभारी रामपाल सिंह के अनुसार 15 दिन का 129 पेज का सट्टे का लेखा जोखा मौके से मिला है, जिसमें 3 करोड़ 9 लाख 89 हजार 250 रुपए के अवैध कारोबार का लेखा जोखा दर्ज है। कार्रवाई में 20 अक्टूबर का एक घंटे की अवधि का 4.5 लाख का सट्टा कारोबार का लेखा जोखा जोखा भी यहां से जब्त किया गया । आरोपियों के खिलाफ सट्टा अधिनियम के साथ पथराव करने वाले आरोपियों को भी चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।